‘कहो न प्यार है’ फेम अमीषा पटेल 44 साल की उम्र में भी हैं कुंवारी, पिता पर लगाए थे गंभीर आरोप, जानिए क्यों
बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने अपने करियर की शुरुआत ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से की थी. यह फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई कि वह पहली ही फिल्म में रातोंरात स्टार बन गई. 9 जून 1976 को मुंबई में जन्मी अमीषा पटेल की सनी देओल के साथ फिल्म ‘गदर’ भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा गई थी. इन दोनों शानदार फिल्मों के बाद ऐसा लगा था कि अब उनका करियर सबसे लंबा और सक्सेसफुल जाने वाला है. लेकिन बाद में एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों ने उन्हें एक सपोर्टिंग एक्ट्रेस बना कर रख दिया. वह अपने कईं विवादों को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती थी. इतना ही नहीं अपने परिव्वर वालों पर भी अमीषा ने गंभीर आरोप लगाया था, जिसके चलते वह आज भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
विक्रम भट्ट के साथ अफेयर के चर्चे
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जाने माने फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट के साथ अमीषा पटेल का अफेयर एक समय में काफी सुर्ख़ियों में रहा है. दोनों ने एकदूसरे को लंबे समय तक डेट किया है. एक इंटरव्यू के दौरान अमीषा ने अपने और विक्रम के रिश्ते को लेकर खुलासा किया था और साथ ही शादी को लेकर बात कही थी. हालाँकि उनका यह रिलेशनशिप बाद में टूट गया और दोनों एक-दुसरे से अलग हो गए.
पिता पर लगाया हेराफेरी का आरोप
अमीषा वैसे तो अपने कईं विवादों को लेकर चर्चित रही हैं. लेकिन उनका अपने परिवार ख़ास तौर पर पिता पर लगाया आरोप आज भी उन्हें सबसे विवादित अभिनेत्रियों की लिस्ट में डालता है. दरअसल, पैसों की हेराफेरी के मामले में अमीषा पटेल ने अपने पिता पर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि उनके पिता ने उनकी कमाई के 12 करोड़ रूपये चुरा लिए हैं. उनका कहना था कि यह पैसा उसके पिता गलत कामों में इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए अभिनेत्री ने अपने घरवालों को लीगल नोटिस भी भेजा था.
रक्षाबंधन पर भाई से मिलना
साल 2009 में अमीषा पटेल अपने भाई अश्मित पटेल के साथ एक सिनेमाघर में नजर आई थी. इसके बाद हर जगह यह बात फ़ैल गई कि उनके और उनके भाई के बीच सुलह हो गई है. इसके कुछ ही समय बाद अभिनेत्री की माँ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अमीषा के साथ उनका रिश्ता अब नार्मल हो चुका है.
करियर का लड़खड़ाना
लगातार एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देने के बाद यह मन जा रहा था कि अमीषा सबसे सक्सेसफुल अभिनेत्री हैं. लेकिन 2002 में आई उनकी ‘हमराज’ के बाद लगभग उनकी सब फिल्में ब्वोक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद उहोने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी करियर आजमाना चाहा था लेकिन वहां भी उन्हें सफलता नहीं मिली और वह गेस्ट किरदार बन कर रह गईं.