IAS के कठिन सवाल -कोलकाता के पुलिसकर्मी क्यों पहनते हैं सफ़ेद यूनिफॉर्म? क्या आप जानते हैं?

आईएएस और आईपीएस बनना एक बड़ी उपलब्धि होती है और हमारे देश के ज़्यादातर युवा आईएएस और आईपीएस ऑफिसर बनने का सपना देखते है. हालाँकि इसके लिए बेहद कठिन मेहनत और लगन की जरूरत होती है. दरअसल यूपीएससी सिविल सर्विसेज में काफी कम ही लोग पास कर पाते है. बता दे यूपीएससी की परीक्षा सबसे जटिल परीक्षाओ में शामिल है. इस परीक्षा के तीन चरण होते है. प्री के बाद लिखित और उसके के बाद तीसरी चरण में इंटरव्यू लिया जाता है. बहुत से युवा लिखित पास कर लेते है लेकिन इंटरव्यू में रह जाते है. दरअसल इंटरव्यू में भी कठिन सवाल पूछते है. चलिए ऐसे ही कुछ सवाल और जवाब हम आपको बताते हैं.

प्रश्न 1 : जब टेलीफोन के डायलिंग पैड के सभी अंकों का गुणा किया जाए तब क्या अंक आएगा?

उत्तर: दरअसल टेलीफोन के डायलिंग पैड के सभी नंबर का गुणा करने पर जीरो (0) ही आएगा.

प्रश्न 2 : जब आप घर की छत पर हो और नीचे से कोई सीढ़ी को हटा देगा तो आप क्या कर सकते है?

उत्तर: उस स्थिति में हम रॉन्गफुल कन्साइन्मेंट के तहत केस दर्ज करवा सकते हैं.

प्रश्न 3 : ऐसी कौन सी वस्तु है जिसे खाने के लिए ही खरीदते है लेकिन उसे कोई खाता नहीं है?

उत्तर: प्लेट और चम्मच को खाते नहीं है.

प्रश्न 4 : बताइए औरत का वह कौन सा रूप होता है जिसे सभी देख सकते है, लेकिन उसका पति कभी नहीं देख पाता ?

उत्तर: औरत का विध्वा रूप

प्रश्न 5 : एक व्यक्ति Y है जिसके आठ बेटे है और उन बेटों की एक-एक बहन हैं, तो Y के कुल कितने बच्चे हुए?

उत्तर: Y के कुल 9 बच्चे हुए. आठ बेटे एक बेटी.

प्रश्न 6 : वह कौन सी वस्तु है जिसे लड़किया तो पहनती है मगर लड़के उसे खाते है?

उत्तर: वो सेंडल है.

प्रश्न 7 : किसी एक दीवार को बनाने के लिए सात आदमियों को दस घंटे लग गए हैं, तो इसे बनाने के लिए चार लोगों को कितना वक्त लगने वाला है?

उत्तर: बिल्कुल भी वक्त नहीं लगेगा, क्योंकि यह दिवार पहले से ही बन गई है.

प्रश्न 8 : बताइए ब्लेड के बीच में खाली स्थान क्यों होता है?

उत्तर: दरअसल ब्लेड शेविंग में काम के लिए ही बनते थें, उनकी डिजाईंनिंग इस तरह की होती थी कि वे शेविंग करने वाले बोल्ट के साथ आसानी से फिट बैठ सके इसलिए उसके बीच खाली जगह रखी जाती थी.

प्रश्न 9 : कोलकाता की पुलिस की वर्दी सफेद क्यों हैं?

उत्तर: समंदर के पास होने की वजह से यहां अधिक गर्मी और नमी होती है इही वजह से, अंग्रेजों ने यहां की पुलिस के लिए सफेद रंग रखा ताकि उनके कपड़ों से सूरज की रौशनी रिफलेक्ट हो सके और उन्हें गर्मी के समय अधिक गर्मी न लगे.

प्रश्न 10 : एक ट्रक ड्राइवर रॉन्ग साइड पर चल रहा था परंतु पुलिस ने उसे जाने दिया आखिर ऐसा क्यो हुआ?

उत्तर: क्योंकि ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था.