इस एक राज को छुपाने के लिए राजकुमार का चोरी छिपे किया गया था अंतिम संस्कार, अब हुआ खुलासा

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे बहुत से कलाकार हैं, जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर दुनिया भर में अच्छी खासी पहचान बनाई है। यह कलाकार अपनी एक्टिंग के बलबूते लोगों के दिलों पर राज करते हैं। इसके अलावा सिर्फ अभिनय ही नहीं बल्कि उनकी शख्सियत की वजह से भी लोगों ने उन्हें याद रखा। उन्हीं कलाकारों में से एक दिग्गज अभिनेता राजकुमार का भी नाम आता है। राजकुमार एक ऐसे अभिनेता थे जो अपने अलग ही अंदाज के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने हिसाब से ही जिंदगी जी और कभी भी किसी चीज की परवाह नहीं की।

राजकुमार फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेबाक और मुंहफट कलाकार माने जाते हैं। जी हां, यह इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकारों का मजाक उड़ा चुके हैं। यह किसी से भी मजाक कर लेते थे। मजाक मजाक में ऐसी ऐसी बातें बोल दिया करते थे कि सामने वाला सोच में पड़ जाता था। राजकुमार कभी बोलने से पहले यह नहीं सोचा करते थे कि सामने वाले को बुरा लग सकता है। इनकी जुबां पर जो भी शब्द आते थे वह तुरंत बोल देते थे।

राजकुमार एक ऐसे अभिनेता थे जिन्हें फर्क नहीं पड़ता था कि कौन उनसे नाराज है और कौन खुश है। बस वह अपना काम संजीदगी से किया करते थे। यह एक ऐसे कलाकार थे, जिनके हुनर की दुनिया दीवानी थी। राजकुमार के आगे तो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, सलमान खान, गोविंदा, जीनत अमान जैसे दिग्गज कलाकार भी कुछ नहीं बोल पाते थे।

राजकुमार ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। एक समय ऐसा था जब उनके खास अभिनय को देखते हुए लाखों-करोड़ों लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते थे। हालांकि, ऐसे बड़े कलाकार का अंतिम संस्कार गुपचुप तरीके से किया गया था, जिसमें कोई भी शामिल नहीं हुआ था और इसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी गई थी।

आखिर राजकुमार का अंतिम संस्कार चोरी-छिपे क्यों किया गया? आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताने वाले हैं। दरअसल, राजकुमार की सुपरहिट फिल्म “तिरंगा” के निर्देशक मेहुल कुमार ने इसके पीछे का कारण बताया था। राजकुमार ने मरने से पहले खुद सबको सख्त हिदायत दी थी कि कोई भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होगा। मेहुल कुमार को राजकुमार ने यह बताया था कि वह नहीं चाहते हैं कि उनकी अंतिम यात्रा में कोई शामिल हो।

आपको बता दें कि मेहुल कुमार की फिल्म मरते दम तक में राजकुमार अपनी मौत का सीन फिल्म आ रहे थे। मेहुल कुमार ने इस घटना का जिक्र एक इंटरव्यू के दौरान किया था उन्होंने बताया था कि जब सीन के दौरान उनकी शमशान यात्रा निकली तो उन्हें गाड़ी में सुलाया गया। मैंने उन्हें फूल माला पहनाई तो उन्होंने कहा कि जानी अभी पहना लो हार, जब जाएंगे तो आपको पता भी नहीं चलेगा कि कब हम गए। मेहुल कुमार ने आगे बताया कि उस वक्त मैंने उनसे कुछ नहीं कहा और सीन पूरा हुआ।

मेहुल कुमार ने यह कहा कि “शूटिंग खत्म होने के बाद रात को मैंने उनसे पूछा था कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा? उस वक्त राजकुमार ने कहा कि जानी तुमको मालूम है लोग शमशान यात्रा को तमाशा बना देते हैं। लोग अच्छे सफेद कपड़े पहनकर आएंगे, फिर मीडिया वाले आएंगे। एक मरे हुए व्यक्ति को सम्मान देने के बजाय तमाशा बना दिया जाता है।” राजकुमार ने कहा था कि जब भी उनकी मौत हो उनके अंतिम संस्कार में सिर्फ घर के लोग शामिल हो। उसमें मेरे परिवार के अलावा और कोई ना हो।

जैसा राजकुमार चाहते थे, वैसा ही हुआ था। उनकी अंतिम यात्रा बहुत ही गुपचुप तरीके से हुई, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग शामिल हुए थे। आपको बता दें कि राजकुमार का निधन 3 जुलाई 1996 को कैंसर की वजह से हो गया था।