मजेदार जोक्स : लड़की ने टीटी से सभी ट्रेन्स का टाइम पूछा ,तब टीटी ने पूछा आपको जाना कहाँ है , लड़की का जवाब सुनकर टीटी हुआ बेहोश

आज कल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हार आदमी अपने काम काज के पीछे भाग रहा है और इस चक्कर में वो खुद अपनी खुशियों से दूर होता जा रहा है और जब हम अपने काम में इतने ज्यादे व्यस्त हो जाते है तब हम अपने केवल अपने काम पर ही ध्यान दे पाते है और हँसना मुस्कुराना तो जैसे भूल ही जाते है और ऐसे में धीरे धीरे हम तनाव की तरफ बढ़ने लगते है जिससे हमारा स्वास्थ भी बिगड़ने लगता है और हमारा किसी काम में मन नहीं लगता और इस वजह से हमे अपने जीवन में हमेशा ही खुश रहने की कोशिश करना चाहिए और ऐसा तभी संभव हो सकता है जब हमारा मन खुश हो और जब मन खुश होता है तो चेहरे पर आपने आप ही ख़ुशी आ जाती है |

ऐसे में हम आपके लिए रोजाना की तरह एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है और इन जोक्स को पढ़कर आप की हंसी छूट जाएगी। तो भईया हंसने में काहे की कंजूसी, तो जल्दी जल्दी हमारे इन जोक्स पढ़िये और हंसी के गुब्बारे उड़ाईये

पप्पू – पुरुष की आखिरी गुरु उसकी पत्नी होती है…!
गप्पू – वो कैसे…?
पप्पू – क्योंकि, उसके बाद ना तो, उसको किसी
ज्ञान की आवश्यकता होती है और ना ही
किसी का ज्ञान काम आता है…!

बाबा: बहन रोटी दे दो, बाबा भूखा है।
घर के अंदर से आवाज आई:
तेरी बहन बैंक गई है,
आज तेरा जीजा भी भूखा है।

संता- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे
बंता- मैं अपनी बीवी को भी लाऊँगा
संता- अगर तेरी बीवी और साली दोनों शेर के पिंजरे में गिर गयी तो किसे बचाएगा.
बंता- भाई मैं तो शेर को बचाऊँगा, आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं…

दुकानदार – क्या चाहिए…?
ग्राहक – मुझे बीवी से लड़ने के लिए ताकत चाहिए,
हिम्मत चाहिए, अक्ल भी चाहिए…!
दुकानदार (कर्मचारी से) – साहब को एक क्वार्टर दो, सोडा दो
और मूंगदाल का पैकेट दो पांच वाला…

बच्चा अपनी मम्मी से बोला- मम्मी जी, गांधी जी के
सर पर बाल क्यों नहीं थे?
मम्मी- क्योंकि बेटा वे हमेशा सच बोलते थे
बच्चा- ओ हो अब समझ में आया तुम औरतों के
बाल इतने लंबे क्यों होते हैं

पिंटू : डांक्टर साहब, कई दिनों से
मेरे सिर में बहुत दर्द हो रहा है…
डांक्टर : सिटी स्कैन कराना पड़ेगा?
पिंटू : सिर्फ मेरी बीमारी के लिए पूरे
शहर का स्कैन किसलिए डांक्टर साहब…?

मैडम, बच्चे से- तेरी कॉपी और पेन कहाँ है????
बच्चा- मेम जबसे आपको देखा
क्या कॉपी और क्या पेन,
तेरे मस्त-मस्त दो नैन,
मेरे दिल का ले गये चैन,
खो गई कॉपी, गुम गया पेन.

टीचर : बच्चो, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे।
बच्चे : नहीं पीएंगे।
टीचर : लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।
टीचर : वतन के लिए जान दे दोगे!
बच्चे : दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या..

टीचर :- न्यूटन का नियम बताओ..
लड़का:- सर पूरी लाइन तो याद नहीं,, लास्ट का याद है.
टीचर :- चलो लास्ट का ही सुनाओ
लड़का : …और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं..

लड़का: तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
लड़की: लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले।
लड़का: वह कैसे?
लड़की: जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो