ओड़िशा में महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, परिवार में एक साथ आई चौगुनी खुशी

संसार में माता-पिता बनने से बड़ी कोई और खुशी नहीं होती है। शादी के बंधन में बंधने के बाद हर कोई यही चाहता है कि उसे जल्द से जल्द संतान सुख की प्राप्ति हो। हर इंसान जीवन में इस खुशी का आनंद जरूर लेना चाहता है। शादी के बाद हर शादीशुदा जोड़ा यही चाहता है कि उनको औलाद का सुख बहुत जल्द प्राप्त हो। कुछ कपल शादी के बाद जल्दी ही माता-पिता बन जाते हैं, तो कुछ सालों तक माता-पिता बनने के सुख से वंचित रह जाते हैं।

आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। वैसे तो जुड़वा बच्चे पैदा होने की तमाम घटनाएं आती हैं, लेकिन एक साथ 4 बच्चे पैदा होने की घटनाएं काफी रेयर हैं। दरअसल आज हम आपको जिस मामले के बारे में बता रहे हैं यह ओडिशा से सामने आई है।

महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म

दरअसल, आज हम आपको जिस खबर के बारे में बता रहे हैं यह ओडिशा में संबलपुर जिले की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यहां के बुर्ला में स्थित वीर सुरेंद्र साई आयुर्विज्ञान और अनुसंधान संस्थान (VIMSAR) में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। यह इस मेडिकल कॉलेज के इतिहास में पहला ऐसा केस था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोनपुर जिले की बंजीपाली गांव के कुनी सुना को प्रसव पीड़ा के दौरान सोमवार को प्रसूति एवं स्त्री विभाग में एडमिट कराया गया था। जब बुधवार को महिला की डिलीवरी हुई, तो अस्पताल में हर कोई हैरान रह गया था क्योंकि ऐसा मामला उन्होंने कभी नहीं देखा और सुना था।

तीन बेटियां और एक बेटा एक साथ पाकर परिवार है खुश

ऐसा बताया गया कि महिला और उसके परिवार वालों को भी नहीं पता था कि 4 बच्चे पैदा होंगे। उन्हें उम्मीद थी कि हो सकता है, जुड़वा बच्चे पैदा होंगे। लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचे, तो वहां 4 बच्चे हुए। डिलीवरी के बाद डॉक्टरों ने बताया कि चारों में से तीन बेटियां हैं और एक बेटा है। अस्पताल में कर्मचारी और डॉक्टरों की टीम हैरान है क्योंकि ऐसा बहुत ही दुर्लभ मामलों में होता है।

डॉक्टरों के अनुसार, महिला और बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि महिला ने बुधवार की दोपहर 2:00 बजे के आसपास दो बच्चियों का को जन्म दिया था जबकि एक और बच्ची थोड़ी देर बाद और फिर करीब 10 मिनट बाद बच्चे का जन्म हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार, नवजात शिशु का वजन बहुत कम होने की वजह से उन्हें स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट में रखा गया है।

डॉक्टर्स की निगरानी में शिशुओं की देखभाल की जा रही है। बच्चों की नियमित देखरेख की जा रही है। डॉक्टर्स की मानें तो एक साथ चार शिशुओं को जन्म देना बहुत ही दुर्लभ होता है। ऐसे मामलों में कई बार मां समेत बच्चों की जान को खतरा भी हो सकता है। हालांकि, महिला और उसके चारों नवजात शिशुओं की हालत ठीक बताई जा रही है। परिवार चौगुनी खुशी पाकर बहुत ही उत्साहित हैं। महिला के परिवार वाले बहुत खुश हैं।