आमिर खान ने अपने ही भाई का कर लिया था किड़नेप, घर में ही किया था कैद

एक बार फिर टीवी का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला रियलिटी शो बिग बॉस अपने दर्शकों के बीच हाजिर होने वाला है। जैसे-जैसे शो के रिलीज होने की डेट सामने आ रही है वैसे ही इस शो के कंटेस्टेंट इन पर भी  फैंस की नजर दौड़ रही है। फैंस अब जल्द से जल्द इस शो के इस सीजन में आने वाले कंटेस्टेंट के बारे में जानना चाहते हैं।

इसी बीच खबर आ रही है कि इस शो में हिस्सा लेने को लेकर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भाई फैजल खान का नाम भी सामने आ रहा है। इसी बीच फैजल ने कुछ ऐसा कह दिया है जो कि हर किसी को हैरान कर रहा है।

फैजल नहीं करना चाहते बिग बॉस

दरअसल फैजल खान ने  इस बात को माना है कि वे एक बार अपने भाई आमिर खान के घर में बंद हो चुके हैं दोबारा किसी और घर में बंद नहीं होना चाहते। हाल ही में फैजल खान एक इंटरव्यू का हिस्सा बने थे।  जिस पर आने वाले रियलिटी शो बिग बॉस में शामिल होने को लेकर पूछा गया था।

जिस पर फैजल ने जवाब देते हुए कहा था कि वे शो का हिस्सा नहीं बन रहे हैं।  उन्होंने कहा था कि इस शो में कंकंटेस्टेंट एक दूसरे के साथ मानसिक रूप से खेलते हैं और उस क्षेत्र में वे दोबारा फंसना नहीं चाहते। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए से हमें इस बात को माना है कि उन्होंने खुद ही बिग बॉस के ऑफर को ठुकराया है।

इस वीडियो में फैजल कह रहे हैं आज मेरे लिए खुशी का दिन है क्योंकि आज मुझे  दो प्रस्ताव मिले इनमें से एक बिग बॉस के लिए था लेकिन मैंने इसे अस्वीकार कर दिया और एक टीवी धारावाहिक के लिए स्थान था।

बड़े भी आमिर खान ने कर लिया था किड़नेप

फैसल ने कहा कि मैं काफी उत्साहित हूं कि लोग मेरे बारे में सोच रहे हैं और विचार कर रहे हैं। मैं खुश हूं और कृपया मेरे लिए प्रार्थना करें कि मुझे अच्छा काम मिले।  मैं आप लोगों को एंटरटेन करने में सफल हो सकु। चाहे वह वेब सीरीज हो या फिर फिल्म।

फैजल की इन बातों से यह तो साफ हो गया है कि वे वेब सीरीज और फिल्म की तलाश में है। इंटरव्यू में फैसल ने क्लियर कर दिया है कि वे बिग बॉस का हिस्सा बनने में जरा भी रुचि नहीं रखते हैं। इसके अलावा मीडिया इंटरव्यू में बताया गया कि साल 2007 और 0 8 में उन्होंने अपने परिवार के साथ ही कानूनी लड़ाई लड़ी थी।

फैजल ने  कहां था कि मैं कभी बीमार हुआ ही नहीं था। यह सब उनके बड़े भाई आमिर खान के द्वारा फैलाया गया भ्रम था।  असल में उनका अपहरण कर लिया गया था उन्हें नजरबंद कर दिया गया था। उन्हें ऐसी दवाइयां दी जा रही थी जिसे वे कभी लेना नहीं चाहते थे लेकिन जब हमने कानूनी लड़ाई लड़ी तो कोर्ट में साबित कर दिया कि फैजल किसी तरह से बीमार नहीं हूं।