बॉलीवुड एक्टर राज किरण का हुआ बुरा हाल, अमेरिका के पागलखाने में चला इलाज, अब जी रहे हैं गुमनाम जिंदगी

बॉलीवुड की दुनिया बाहर से जितनी चमकीली नजर आती है अंदर से उतनी ही काली है। जब तक इस इंडस्ट्री में आपकी वैल्यू होती है तब तक आपको हर कोई पूछता है लेकिन जैसे ही यह वैल्यू खत्म हो जाती है आपके हाल-चाल लेने वाला भी कोई नहीं रहता है। इस इंडस्ट्री में अब तक ना जाने कितने सितारे आए और चले गए। कुछ तो काफी फेमस होने के बावजूद भी आज गुमनामी के अंधेरे में खो गए।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड कलाकार हैं और इनमें से जहां कुछ कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर सफलता की ऊंचाइयों को छुआ और आज भी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, तो वहीं कई ऐसे भी सितारे रहे हैं जिन्हें कामयाबी तो मिली परंतु यह अपने स्टारडम बरकरार रखने में सफल ना हो सके।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बॉलीवुड के एक ऐसे ही जाने-माने एक्टर के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने 80-90 के दशक में कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में काम किया परंतु आज यह अभिनेता गुमनामी के अंधेरे में खो गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अभिनेता राज किरण की, जो आज कहां और किस हाल में है यह कोई नहीं जानता।

राज किरण ने अपनी बॉलीवुड करियर की शुरुआत 80 के दशक के चर्चित डायरेक्टर बी. आर. चोपड़ा की फिल्म “काग़ज़ की नाव” से किया था। राज किरण बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर ऋषि कपूर के साथ फिल्म “कर्ज” में भी काम कर चुके हैं। इसके साथ ही राज किरण ने कई अन्य फिल्मों में काम किया, जिनमें बसेरा, अर्थ, राज तिलक आदि जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में वह सपोर्टिंग रोल्स में नजर आए थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, 90 का दशक आते-आते राज किरण का वक्त बुरा आरंभ हो चुका था। राज किरण को फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था। उनका पूरा फिल्मी करियर धीरे-धीरे डूबता जा रहा था। ऐसी स्थिति में राज किरण ने टीवी इंडस्ट्री का रुख किया और शेखर सुमन के साथ चर्चित टीवी सीरियल “रिपोर्टर” में वह दिखाई दिए। ऐसा बताया जाता है कि तब तक राज किरण पूरी तरह से डिप्रेशन का शिकार हो चुके थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता को मुंबई के बायखला मेंटल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।

हालांकि, इसके बाद राज किरण एक लंबे वक्त तक कहां थे, किसी को नहीं मालूम था। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया गया था कि वह अमेरिका चले गए हैं और गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। इसी बीच अभिनेत्री दीप्ति नवल ने राज किरण को ढूंढने के लिए मुहिम छेड़ी और सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने यह लिखा कि “मैं फिल्मी दुनिया से अपने दोस्त राज किरण को ढूंढ रही हूं, मैंने सुना है कि वह न्यूयॉर्क में कैब ड्राइविंग कर रहे हैं, किसी को कुछ जानकारी हो तो बताएं।”

ऐसा कहा जाता है कि इसके बाद 2011 में ऋषि कपूर का अमेरिका जाना हुआ था, जहां राज किरण के भाई गोविंद ने उन्हें बताया कि राज अटलांटा के पागलखाने में अपना इलाज करवा रहे हैं। वैसे इस घटना को एक लंबा समय बीत चुका है। लेकिन राज किरण अब कहां हैं और किस हाल में हैं, यह कोई नहीं जानता है।