नाना बने अमिताभ बच्चन, कुणाल कपूर-नैना बच्चन के घर गूंजी किलकारियां

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के परिवार में खुशियों ने किलकारियों के रूप में दस्तक दे दी है। महानायक अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन (Naina Bachchan) ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। नैना बच्चों ने बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) के साथ शादी की है।

शादी के करीब 7 साल बाद कुणाल कपूर और नैना बच्चन अब अपनी जिंदगी के नए फेज में कदम रख चुके हैं। दोनों को माता-पिता बनने का सुख प्राप्त हुआ है। कुणाल कपूर ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से इस खुशखबरी की घोषणा की है, जिसके बाद कुणाल कपूर की पोस्ट पर सभी की बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

सबसे पहले आपको बता दें कि “रंग दे बसंती” फेम अभिनेता कुणाल कपूर ने 9 फरवरी 2015 को सेशेल्स आइलैंड में करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में नैना बच्चन से शादी की थी। नैना बच्चन अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ बच्चन की बेटी हैं। अमिताभ बच्चन की भतीजी मीडिया लाइमलाइट से हमेशा दूर रहती हैं।

कुणाल कपूर और नैना बच्चन की शादी को 7 साल हो चुके हैं, जिसके बाद दोनों को माता-पिता बनने का सुख प्राप्त हुआ है। आपको बता दें कि कुणाल कपूर और नैना बच्चन की मुलाकात थिएटर के दिनों में हुई थी और वहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हो गई थी।

अभिनेता कुणाल कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट के माध्यम से अपने पिता बनने की जानकारी शेयर की है। कुणाल कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी की बड़ी खुशी को शेयर करते हुए यह लिखा है कि “मैं हमारे सभी चाहने वालों को ये बताना चाहता हूं कि नैना और मैं माता-पिता बन गए हैं और हमारे घर में एक बेबी बॉय आया है। ये खबर आप लोगों के साथ शेयर करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। हम पर प्यार बरसाने और अपना आशीर्वाद देने के लिए हम भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं।”

जैसे ही कुणाल कपूर ने यह खबर शेयर कि उन्हें इंडस्ट्री और फैंस से बधाइयां मिलनी शुरू हो गई। कुणाल कपूर की इस पोस्ट पर उनके और नैना बच्चन के कई फैंस और दोस्तों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। नैना बच्चन की कजिन श्वेता बच्चन ने कुणाल कपूर को सबसे पहले बधाई दी। उन्होंने उनको बधाई देते हुए लिखा कि “आप सबको ढेर सारा प्यार।” तो वहीं अभिनेता ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन ने कमेंट करते हुए यह लिखा कि “कुंस(कुणाल कपूर) और नैना आप दोनों को बहुत बहुत बधाई, आप दोनों बहुत अच्छे पैरेंट्स साबित होंगे।”

वहीं ऋतिक रोशन ने उनकी इस घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया दी और यह लिखा कि “ऋतिक माचू की तरफ से ढेर सारा प्यार।” इसके अलावा नैना के कजिन भाई अभिषेक बच्चन सहित अंगद बेदी और कई सितारों ने जमकर प्यार बरसाया।

अगर हम कुणाल कपूर और नैना बच्चन की प्रेम कहानी की बात करें तो अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना पेशे से एक बैंकर थीं, लेकिन वह एक्टर बनना चाहती थीं। उन्होंने विदेश में अपनी बैंकर की नौकरी छोड़ दी और दिल्ली में थिएटर ज्वाइन कर लिया था। यही उनकी मुलाकात कुणाल कपूर से हुई थी। दोनों को कुछ मुलाकातों के बाद एक दूसरे से प्रेम हो गया और दोनों कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने लगे, जिसके बाद आखिर में इस कपल ने हमेशा हमेशा के लिए एक होने का निर्णय ले लिया और 2015 में धूमधाम से उन्होंने विवाह कर लिया था।