सतीश कौशिक को याद कर अनुपम खेर के छलके आंसू, वीडियो शेयर कहा- जलता भी था, झगड़ा भी किया लेकिन…

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक के निधन ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। वह 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। सतीश कौशिक के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। लोगों को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि सबको हंसाने वाला अब इस दुनिया में नहीं रहा। इसी बीच सतीश कौशिक के जिगरी दोस्त और बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने भी उन्हें याद कर एक बहुत ही भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है।

अनुपम खेर ने यह बताया है कि सतीश कौशिक यारों के यार थे। लड़ाई झगड़े होते थे लेकिन रोज सुबह फोन कर एक दूसरे से बात किया करते थे। अनुपम खेर कहते हैं कि उनकी दोस्ती 45 साल पुरानी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ दोस्ती नहीं बल्कि एक आदत में तब्दील हो चुकी थी और कोई आदत आसानी से नहीं छूटती है। ऐसा ही कुछ सतीश कौशिक के जाने के बाद अनुपम खेर को महसूस हो रहा है।

जिगरी यार सतीश कौशिक को याद कर अनुपम खेर हुए भावुक

अनुपम खेर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि अभिनेता काफी दुखी नजर आ रहे हैं। वह कह रहे हैं कि मैं आप लोगों से इसलिए बात कर रहा हूं क्योंकि मैं अपने दोस्त के जाने से दुखी हूं और इस बात से मैं बाहर नहीं आ पा रहा हूं। मुझे यह बात खाए जा रही है कि सतीश आज हमारे बीच में नहीं है क्योंकि 45 साल की दोस्ती बड़ी गहरी होती है। एक आदत सी हो जाती है। एक ऐसी आदत जिसे आप छोड़ना नहीं चाहते।

अनुपम खेर कहते हैं कि आज जब उन्हें कुछ खाना था और उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या खाए तो ऐसे में वह अपने दोस्त सतीश को फोन लगाने जा रहे थे। अनुपम खेर अपने दोस्ती के दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि हम दोनों ने साथ में जिंदगी की शुरुआत की थी। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में हम दोनों साथ थे। एक साथ संघर्ष किया। एक साथ फिल्मों में काम किया। सतीश मुंबई में पहले आ गए। एक हॉस्टल में रहने के नाते वह सतीश के घर खाना खाने जाते थे।

अनुपम खेर आगे कहते हैं कि कई बार ऐसा होता था जब हम दोनों एक दूसरे से जलते भी थे, लड़ते भी थे, झगड़ा भी करते थे। मगर रोजाना सुबह एक दूसरे को फोन कर लेते थे। अनुपम खेर बताते हैं कि सतीश यारों के यार थे और वह उन्हें हमेशा खुश देखना चाहते थे। अनुपम खेर यह कहते हैं कि वह इस वीडियो को इसलिए बना रहे हैं ताकि वह जिंदगी में आगे मूव ऑन कर सकें। वैसे जिंदगी में सतीश बगैर आगे बढ़ना मुश्किल होगा। मगर जिंदगी की यही रीत है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

अनुपम खेर ने बहुत भावुक होते हुए यह बताया कि उन्होंने सोचा कि अगर वह अपने मन की बात कह देते हैं, तो उन्हें अच्छा लगेगा और इसलिए उन्होंने यह वीडियो बनाने का फैसला किया। अनुपम खेर कहते हैं कि सतीश के बिना कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे लेकिन उन्हें ऐसा करना होगा। ताकि इससे सतीश को खुशी मिले।