कभी गर्दन पर चढ़ जाता तो कभी गोद में लेट जाता, नन्हे बच्चे का गाय से प्रेम देखकर भर आएंगी आंखें: Video

हमारे हिंदू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है क्योंकि अपने दूध से गाय हमारा पालन-पोषण एक बच्चे की तरह ही करती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का निवास होता है। यही वजह है कि दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर गायों की विशेष पूजा की जाती है। ऐसा कहा जाता है कि गाय के दर्शन मात्र से ही जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

गाय हमारी माता होती है। गाय के जरिए हमें दूध, दही, घी, छाछ जैसी हल्दी चीजों का सेवन करने को प्राप्त होता है। आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जो गाय पालते हैं। बच्चों को भी जानवरों से बहुत प्रेम होता है और अगर किसी के घर में गाय और छोटे बच्चे होते हैं, तो उनका मिलनसार तरीका देखने लायक होता है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा सा बच्चा ही नहीं बल्कि एक गाय भी उसके साथ खेलती हुई नजर आ रही है। इस वायरल वीडियो में एक बच्चा बड़ी सी गाय के पास जाकर उछल-कूद करता हुआ नजर आ रहा है।

गाय के गर्दन पर चढ़कर बच्चा खेल रहा है

आप सभी लोग इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि करीब दो-तीन साल का एक बच्चा उछल-कूद करते हुए गाय के गर्दन पर चढ़ जाता है। इतना ही नहीं बल्कि गर्दन पर चढ़ने के बाद वह उछलता रहा है। लेकिन गाय ने उसे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नन्हा सा बच्चा खेलते खेलते गाय की गोद में आकर लेट जाता है, जहां गाय उसे प्यार में चाटने लगती है और बच्चा भी मस्ती से लेटा रहता है।

गाय और नन्हे बच्चे के बीच ऐसा प्रेम देखकर लोग हैरान हो गए हैं। भले ही यह वीडियो थोड़ा पुराना है लेकिन इन दिनों यह काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो करीब 1 मिनट 17 सेकंड का है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी भावुक भी हो जा रहे हैं।

दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो को ट्वीटर पर @rajinibala2020 नाम के यूजर ने साझा किया है और अभी तक इस वीडियो को करीब 5.6 लाख व्यूज मिल चुके हैं। जबकि 31 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कैप्शन में यह लिखा है कि “सच्चा प्यार और स्नेह सभी जानवरों का होता है। कुछ लोग नहीं होते! मुझे गाय और बच्चे से प्यार है।” वहीं एक अन्य यूजर ने यह लिखा है कि “इसे ही कहते हैं बिना शर्त के प्रेम।”

वहीं कई लोगों ने कहा कि छोटे बच्चों को जानवरों के पास ऐसे नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि जाने अनजाने में वह उन्हें चोट पहुंचाते हैं। इस बात पर एक शख्स ने लिखा “जो भी लोग ये कह रहे हैं की जानवरों के साथ बच्चे को अकेला मत छोड़ो उन्हें इतना भी नहीं पता भारत के ग्रामीण इलाकों में गाय परिवार का ना केवल हिस्सा होती है पर घर के अंदर आंगन में इनका निवास होता है। सारा दिन बच्चे गाय के इर्द-गिर्द रहते हैं साथ खेलते है ये भरोसा सदियों से बना है।”