धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी और बेटियों से मांगी माफी, परेशान पिता को देख ईशा बोलीं- पापा आप बेस्ट हो
‘हीमैन’ धर्मेंद्र भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जिसने ब्लैक एंड व्हाइट के दौर से लेकर रंगीन पर्दे पर और आज के एचडी थ्रीडी सिनेमा में अभिनय किया। अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे। धर्मेंद्र अपने समय के एक ऐसे अभिनेता थे, जिन पर लाखों हसीनाएं जान छिड़कती थीं। धर्मेंद्र ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और अपने दमदार अभिनय के दम पर दर्शको का दिल जीता। भले ही अब धर्मेंद्र की उम्र 87 साल की हो गई है लेकिन उम्र के इस पड़ाव में भी वह हिंदी सिनेमा में एक्टिव हैं।
वहीं धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं, जहां पर वह आए दिन कोई ना कोई पोस्ट अपने चाहने वालों के बीच शेयर करते रहते हैं। धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने दिल का हाल बयां करते हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसे उदास पोस्ट शेयर किए कि फैंस का दिल भर आया। दरअसल, धर्मेंद्र ने हाल ही में पत्नी और बेटी ईशा और आहना के लिए बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। अभिनेता ने पत्नी और बच्चों से खुद बात ना कर पाने के लिए माफी मांगी है।
धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी और बेटियों से मांगी माफी
आपको बता दें कि धर्मेंद्र का यह क्रिप्टिक पोस्ट उस समय सामने आया था, जब बीते दिनों हेमा मालिनी, ईशा देओल और अहाना में से कोई भी करण देओल की शादी में नहीं पहुंचा था। ऐसे में लोगों का मानना है कि धर्मेंद्र का यह क्रिप्टिक नोट इस बात से जुड़ा हुआ है। धर्मेंद्र ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और बच्चों से माफी मांगी है।
धर्मेंद्र ने इस पोस्ट में लिखा है कि “ईशा, अहाना, हेमा और मेरे सभी प्यारे बच्चे… तख्तानी और वोहरा को मैं प्यार करता हूं और दिल से आप सभी का सम्मान करता हूं। उम्र और बीमारी मुझे बता रही है कि मैं आपसे पर्सनली बात कर सकता था, लेकिन…” इसके आगे उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई है। धर्मेंद्र का यह पोस्ट सामने आने के बाद लोग ऐसा मान रहे हैं कि वह सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी में हेमा मालिनी और उनकी बेटियों के ना आने से उदास हैं। उन्हें एहसास हुआ है कि शायद बेटियों और पत्नी को खुद इनवाइट करना चाहिए था।
ईशा देओल ने पापा धर्मेंद्र की माफी पर जताया प्यार
वहीं धर्मेंद्र की इस पोस्ट के ठीक बाद ईशा देओल ने उनके प्रति अपने प्यार को जताते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी की एक फोटो फ्रेम साझा की है। इस तस्वीर में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अपनी बेटी ईशा देओल और दामाद भरत तख्तानी के साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
ईशा देओल ने इस फोटो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में यह लिखा है कि “लव यू पापा। आप बेस्ट हैं। मैं आपसे बिना शर्त प्यार करती हूं और आप यह जानते हैं। खुश रहें और हमेशा खुश और स्वस्थ रहें। लव यू।” ईशा देओल की इस पोस्ट पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं। उन्हें पिता और बेटी का यह बॉन्ड काफी पसंद आया है।