फिल्म इंडस्ट्री में 60 साल पूरे करने पर धर्मेंद्र ने फैन्स का किया शुक्रिया, शेयर किया ये भावुक करने वाला विडियो

श्होले फिल्म की जय और वीरू की जोड़ी तो आप सबको याद ही होगी. इसमें अमिताभी बच्चन और धर्मेंद्र की दोस्ती को आज भी लोग याद करते हैं. इसी फिल्म ने दोनों अभिनेताओं की फ़िल्मी जिंदगी में नया मोड़ ला दिया था. जहाँ एक तरफ अमिताभ को लोग सदी के महानायक के तौर पर जानते हैं वहीँ धर्मेंद्र अब “ही-मैन” के टैग से जाने जाते हैं. बता दें कि हाल ही में धर्मेंद्र ने फ़िल्मी इंडस्ट्री में अपने 60 साल पूरे कर लिए हैं. हालाँकि वह पिछले कुछ समय से फिल्मों में कम ही नज़र आ रहे हैं, लेकिन इसका असर उनकी फैन फॉलोविंग पर बिलकुल नहीं पड़ा है. सोशल मीडिया पर आज भी उनके लाखों चाहने वाले हैं जो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि लोग अब भी “ही-मैन” को भूले नहीं हैं. बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में इतने साल पूरे होने के शुभ मौके पर धर्मेंद्र ने एक विडियो शेयर किया है, जिसको फैन्स काफी पसंद भी कर रहे हैं.

“मैं आज भी गाँव का बच्चा हूँ”

बता दें कि इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र का अकाउंट ‘आप का धरम’ नाम से है. वह आए दिन अपनी फ़ोटोज़ और विडियोज यहाँ शेयर करते रहते हैं. वहीँ बॉलीवुड में 60 साल पूरे होने पर उन्होने एक विडियो शेयर किया है. इस विडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ” दोस्तों, मेरे फिल्म इंडस्ट्री में 60 वर्ष पूरे हो चुके हैं… मुझे आज तक कभी नहीं लगा कि मैं कोई सेलेब्रिटी हूँ बल्कि आज भी मैं खुद को गाँव का एक विनम्र बच्चा हूँ, जिसके बड़े-बड़े सपने हैं. आप सब लोगों से मेरी एक विनती है कि आप दयावान और विनम्र बने और अपने से बड़ों का सम्मान करें… यही आपको आपकी मंजिल तक पहुँचने में मदद करेगा.”

जब बढ़ी दाढ़ी में दिखे थे धर्मेंद्र

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस विडियो को शेयर करने से ठीक दो दिन पहले भी धर्मेंद्र ने एक विडियो शेयर किया था. विडियो में धर्मेंद्र की दाढ़ी काफी बढ़ी हुई नज़र आ रही थी. वहीँ विडियो में वह शायरी बोलते हुए दिखाई दे रहे थे. विडियो के बाद बहुत से लोगों ने उन्हें वापिस से क्लीनशेव होने की सलाह दी. शायद यही कारण है जो अपने इस लेटेस्ट विडियो में धर्मेंद्र एक बार फिर से क्लीनशेव्ड अवतार में नज़र आ रहे हैं.

अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में किया है काम

गौरतलब है कि इस 60 साल के लंबे फ़िल्मी सफ़र के दौरान अभिनेता ने 300 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्मों में से बंदिनी, फूल और पत्थर, सत्यकाम, हकीकत आदि बेस्ट फिल्में रही हैं. इन ब्लैक एंड वाइट फिल्मों के बाद उन्होंने शोले, चरस, ड्रीम गर्ल, सीता और गीता, धर्मवीर, चुपके चुपके जैसी कईं बेहतरीन फिल्मों में काम करके अपनी अलग पहचान स्थापित की है. आज भी लाखों लोग उनकी एक्टिंग पर फ़िदा हैं.