बॉलीवुड के ये रियल लाइफ कपल पर्दे पर भी रहे हैं सुपरहिट, एक जोड़ी कर चुकी है 7 फिल्मों में काम

फिल्म जगत में ऐसे कई कलाकार रहे हैं जिन्होंने अभिनय से नाम कमाया. आज हम ऐसे अभिनेताओ की चर्चा करने जा रहे है जो खुद तो फिल्मों में थे साथ ही उनकी पत्निया पत्निया भी फिल्मों में सक्रिय थी. फिल्म जगत में ऐसे बहुत से अभिनेता हैं जिनकी बीवियो ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिलों पर राज किया तो आइए आज हम आपको इंडस्ट्री के उन एक्टर्स के बारे में बता देते है जो ना सिर्फ खुद सिनेमा में सक्रिय रहते थे बल्कि उनकी पत्नियो ने भी फ़िल्म जगत में अपनी अलग पहचान बना रखी है.

ओम शिवपुरी- सुधा शिवपुरी

दरअसल ओम शिवपूरी ने कई हिट फिल्में की. वहीं शिवपुरी की पत्नी सुधा शिवपुरी भी उसी रेडियो स्टेशन में कार्यरत थी जहां शिवपुरी थे. अपने पति की तरह ही सुधा भी कई हिट फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुकी है.

नसीरुद्दीन शाह- रत्ना पाठक शाह

दोनों फिल्म जगत के शानदार कलाकारों है. बता दें कि 1982 में दोनों ने शादी रचाई. नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह ने कई हिट फिल्मों में काम किया. फ़िल्म मंडी से करियर की शुरुआत करने वाली रत्ना पाठक ने कई सुपरहिट फिल्मों में बनाई है. दरअसल नसीरुद्दीन शाह को सर्वश्रेस्ठ अभिनेता के लिए तीन फिल्मफेयर पुरस्कार, तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और वेनिस फिल्म फेस्टिवल अवार्ड भी जीता है.

राजेश खन्ना- डिंपल कपाड़िया

बता दें कि दोनों कलाकार बेहतरीन रहे. दोनों ने कई फिल्मों में काम किया हुआ है राजेश खन्ना अब नहीं रहे लेकिन डिंपल फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है. वहीं दोनों की लव स्टोरी भी बेहद खास थी. इन दोनों का फिल्म इंडस्ट्री में बेहद बड़ा नाम है. इन्होंने अपने जीवन में कई हिट फिल्मों में काम किया हुआ है.

अमिताभ बच्चन- जया बच्चन

अभिनेता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को दर्शक रील लाइफ और असल जिंदगी में पसंद करते है. 7 फिल्मों मे ये साथ काम कर चुके है. दोनों ही बेहतरीन कलाकार रहे है. दोनों ने एक साथ फ़िल्म जंजीर, मिली, अभिमान, चुपके-चुपके, शोले, सिलसिला, कभी खुश कभी गम में साथ अभिनय किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था.

अनुपम खेर- किरण खेर

वहीं अनुपम खेर और किरण खेर की जोड़ी फिल्म जगत की बेहतरीन जोड़ी है. हर जगह इन्होंने अपना रंग बिखेरा. दोनों ने अपने दम पर फ़िल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाई. इस कपल ने एक साथ कुछ फिल्मों में एक्टिंग की. रंग दे बसंती, टोटल सियापा, वीर-जारा, पेस्टोंजी आदि.