इस तस्वीर में दिख रहे पत्तों और पत्थरों में छिपा है ज़हरीला सांप, तेज़ नज़र वाले भी ढूँढने में हुए फेल, आपको दिखा क्या?

इस संसार में कुछ जीव-जंतु ऐसे भी होते हैं जो जमीन पर रेंग कर चलते हैं. लेकिन इनमें से कुछ जीव इतने माहिर होते है कि वह खुद को इस तरह से छुपा लेते हैं उनको ढूंढना बड़ा मुश्किल हो जाता है. वह जीव भले ही आपकी आंखों के सामने हो लेकिन आप उसको ढूंढने में असफल साबित होते हैं. आपकी आंखें धोखा खा लेती है. एक ऐसी तस्वीर अब इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है. दरअसल इस तस्वीर के वायरल होने के पीछे की वजह यह है कि इसमें एक सांप ने अपने आप को पत्तों और पत्थरो के पीछे कुछ इस तरह से छुपा रखा है कि उसको ढूंढ पाना लोगों के लिए काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है.

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि यह साप कॉपरहेड प्रजाति का है जिसने अपने आप को पत्थरों के पीछे कुछ इस तरह से छुपाया है कि इस सांप को ढूंढने के लिए लोगों को गिद्ध जैसी तेज नजर चाहिए होगी. इस जहरीले सांप की यह तस्वीर अमेरिका की मार्क रेप्टाइल्स कंपनी द्वारा पोस्ट की गई है. घंटों तक तस्वीर को जूम करने के बाद उन्होंने इस तस्वीर में पाया कि एक साथ खुद को पड़ी है चालाकी से छुपाए हुए हैं ऐसे में यह जहरीला सांप उनके लिए खतरा बन सकता है. अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और काफी ज्यादा सुर्खियों में छाई हुई है.

तेज़ नज़र वाले ही ढूंढ पाएंगे इस सांप को

गौरतलब है कि इस तस्वीर को सोशल साइट पर शेयर करने के बाद लोगों को चुनौती दी जा रही है की तस्वीर में छिपे हुए सांप को ढूंढ कर दिखाएं. इस चुनौती को पूरा करने के लिए लोगों को इस तस्वीर को जूम करके देखना होगा तभी तस्वीर में छुपे हुए सांप को ढूंढ पाएंगे. वायरल हो रही इस तस्वीर में दिख रहे इन पत्तियों और पत्थरों के पीछे कहीं एक जहरीला साप छुप कर बैठा हुआ है. बताते चलें की तस्वीर में दिख रहे इस सांप को भले ही किसी ने नहीं देखा होगा लेकिन इसके शरीर का कुछ हिस्सा अंधेरे से झांकता हुआ बाहर दिखाई दे रहा है. अब आप तस्वीर में छुपे हुए इस साप को ढूंढ पाती है आपकी तेज नजरों पर टिका हुआ है. कुछ लोगों ने इस सांप को ढूंढने की भरपूर कोशिश की लेकिन कुछ देर ढूंढने के बाद जब वह इससे नहीं ढूंढ पाए तो उन्होंने हार मान ली. तभी कुछ लोगों ने जूम कर इस सांप को चट्टानों के बीच आराम करते हुए ढूंढ लिया.

सांप की इस तस्वीर को शेयर करते हुए मार्क ने कहा है कि अगर गलती से भी किसी का सामना इस सांप से हो जाए तो इससे बचने का सबसे आसान तरीका है कि इस को अकेला छोड़ दे और आराम करने दें. क्योंकि यह सब काफी जहरीला होता है जो कि आपके लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है. कॉपरहेड नाम की सांप की यह प्रजाति कभी भी चेतावनी नहीं देती. जब उनको खतरा महसूस होता है यह तुरंत ही हमला कर देता हैं. सांप की यह प्रजाति अमेरिका में आम पाई जाती है.