मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की कीमत है 13 लाख करोड़, जानिए सरकार को कितना मिलता है इससे टैक्स

आपने रिलायंस इंडस्ट्रीज का नाम तो अक्सर ही सुना होगा. और आपने रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का नाम भी जरूर सुना होगा. एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी अब पूरे विश्व के सबसे अमीर आदमीयो की लिस्ट में भी शामिल हो चुके हैं. मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज दुनिया की चंद चुनिंदा मूल्यवान कंपनियों में गिनती की जाती है. आप मे से बहुत लोग शायद इस बात से वाकिफ नही होंगे कि रिलायंस इंडस्ट्रीज सरकार को भारी भरकम टैक्स भी देती है. अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी बड़ी कंपनी आखिर सरकार को कितना रुपया दे सकती है? तो चलिए हम बताते हैं आपको आपके इस सवाल का जवाब:-

आपको बता दें कि इसी साल जुलाई महीने में मुकेश अंबानी ने 43वीं एनुअल मीटिंग को संबोधित किया था. इस संबोधन के दौरान मुकेश अंबानी ने बताया था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज देश में सबसे ज्यादा वस्तु एंव सेवा कर (जीएसटी) और वैट देने वाली कंपनी है. जी एस टी और वैट की रकम के तौर पर रिलांयस इंडस्ट्रीज ने 69,372 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. यह किसी भी भारतीय कंपनी द्वारा सबसे ज्यादा भुगतान है. अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज देश में सबसे अधिक कर देती है.

वहीं इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बीते हुए वित्त वर्ष में 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इनकम टैक्स जमा करवाया था. आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी है. और इस हिसाब से इफ कंपनी का इनकम टैक्स भी कहीं अधिक रहता है. वैसे तो इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 15 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है लेकिन वर्तमान में ये 13 लाख करोड़ रुपये से नीचे ही है. माकैट कैपिटल किसी कंपनी का कुल मूल्य होता है. वहीं, अगर हम कर्ज की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज कर्ज मुक्त हो चुकी है. कंपनी ने ये उपलब्धि लक्ष्य से करीब 9 महीने पहले हासिल कर ली थी.

अगर यहाँ मुकेश अंबानी की संपत्ति की बात करें तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की खबर के अनुसार मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति करीब 75 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. अरबपतियों की रैंकिंग में फिलहाल मुकेश अंबानी 10वें स्थान पर हैं. हाल ही में नेटवर्थ में ग्रोथ की वजह से मुकेश अंबानी को 9वां स्थान मिला था. कुछ समय पहले तो मुकेश अंबानी विश्व के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे.

गौरतलब है कि देश के सबसे अमीर आदमी होने के नाते मुकेश अंबानी अक्सर ही खबरों में रहते हैं. लेकिन उसके अलावा भी मुकेश अंबानी चर्चा में रहते हैं. अपने परिवार के चलते भी मुकेश अंबानी सुर्खियों में रहते हैं. कुछ दिन पहले ही मुकेश अंबानी दादा बने है. अपने पोते के साथ मुकेश अंबानी की फोटो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है.