ये हैं बॉलीवुड के वो बच्चे जिन्होंने बड़े होकर बनाई जबरदस्त पहचान, आपने इनको पहचाना क्या?

बॉलीवुड की फिल्मों में सभी सितारों का अपना-अपना अलग ही रोल होता है। बॉलीवुड में ना सिर्फ लीड एक्टर्स बल्कि कई स्पोटिंग एक्टर्स की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है। बॉलीवुड की ऐसी बहुत सी फिल्में है जिसमें चाइल्ड आर्टिस्ट्स ने काम किया है, लेकिन अब इन्ही चाइल्ड आर्टिस्ट्स ने बड़े होकर अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है। आज हम आपको बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिन्होंने बचपन से ही एक्टिंग में अपने जलवे बिखेरने शुरू कर दिए थे लेकिन बड़े होकर भी उन्होंने अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है।

ऋतिक रोशन

हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में कई सफल फिल्में दी हैं। इन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से एक अलग ही मुकाम स्थापित किया है। उनका फिल्मी करियर काफी सफल रहा है। आपको बता दें कि ऋतिक रोशन ने बतौर बाल कलाकार वर्ष 1980 में आई फिल्म “आशा”, “आपके दीवाने” और “भगवान दादा” जैसी फिल्मों में काम किया है। ऋतिक रोशन ने बतौर लीड एक्टर फिल्म “कहो ना प्यार है” में काम किया था। जो उस समय की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म के निर्देशक स्वयं उनके पिता राकेश रोशन थे। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धमाल मचा दिया था। इस फिल्म से ऋतिक रोशन रातों-रात स्टार बन गए थे। इस फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए डबल रोल के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का भी फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है।

जुगल हंसराज

फिल्म अभिनेता जुगल हंसराज ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1983 में आई फिल्म “मासूम” से एक बाल कलाकार के रूप में की थी। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी ने काम किया था। अपनी इस फिल्म से जुगल हंसराज ने काफी लोकप्रियता हासिल की, बाद में बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म “आ गले लग जा” थी, जो 1994 में आई थी। इसमें फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने काम किया था इसके बाद जुगल हंसराज ने फिल्म “मोहब्बतें” में काम किया। अपनी इस फिल्म से इन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यह फिल्म काफी सफल साबित रही थी।

उर्मिला मातोंडकर

फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज किया है। आपको बता दें कि उर्मिला ने हिंदी सिनेमा के अलावा मलयालम, मराठी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है.वर्ष 1980 में आई मराठी फिल्म “जाकोल” से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उर्मिला ने अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद 1981 में फिल्म “कलयुग” और मासूम (1983) फिल्म में भी काम किया है। बतौर मुख्य अभिनेत्री उन्होंने फिल्म “चाणक्यन” (मलयालम) में काम किया था जो वर्ष 1989 में आई थी। लेकिन फिल्म “रंगीला” से इनको अच्छी खासी पहचान मिली थी। उर्मिला मातोंडकर ने अब राजनीति ज्वाइन कर ली है।

आमिर खान

आमिर खान ने वर्ष 1973 में आई फिल्म “यादों की बारात” से बतौर बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। आमिर खान ने “दिल है कि मानता नहीं” फिल्म से अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की थी। उन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वर्तमान समय में यह फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं।

श्रीदेवी

फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री श्रीदेवी ने सिर्फ 4 साल की उम्र में फिल्म “थुनईवन” से बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में बतौर बाल कलाकार इन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म “जूली” से की थी जो कि वर्ष 1975 में आई थी। मुख्य अभिनेत्री के तौर पर इन्होंने फिल्म “सोलवा सावन” में काम किया, जो 1978 में आई थी।