RRR: जूनियर एनटीआर और रामचरण के परिवारों के बीच है तीन दशक पुरानी दुश्मनी, जानिए क्या है वजह

डायरेक्टर एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म “आरआरआर” इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं। इस मेगा बजट फिल्म ने अपने रिलीज के शुरुआती दौर में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इस फिल्म में साउथ के दो बड़े सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं और दोनों की शानदार एक्टिंग की दर्शक तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं और फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इन दोनों सुपरस्टार्स जोड़ी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

अगर हम इस फिल्म की कहानी के अनुसार देखें तो भीम (जूनियर एनटीआर) और राजू (राम चरण) दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल जाती है लेकिन जब दोनों को एक दूसरे की सच्चाई मालूम होती है तो फिर यह दोनों दोस्त बन जाते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह दोनों ही असल जिंदगी में बेहद अलग बैकग्राउंड से आते हैं। फिल्म से पहले ही, दोनों के परिवारों के बीच करीब 35 साल पुरानी दुश्मनी है।

जूनियर एनटीआर और राम चरण का परिवार

जूनियर एनटीआर का जन्म 20 मई 1983 को मशहूर अभिनेता नंदमूरि हरे कृष्णा के घर पर हुआ था। जूनियर एनटीआर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और मशहूर अभिनेता एनटी रामा राव के पोते हैं। जूनियर एनटीआर साउथ इंडस्ट्री में कई सुपर डुपर हिट फिल्में दे चुके हैं और दुनिया भर में उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। जूनियर एनटीआर ने महज 8 साल की उम्र में ही अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था। जूनियर एनटीआर ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में खूब नाम कमाया है।

वहीं अगर हम राम चरण तेजा की बात करें तो इनका जन्म 27 मार्च 1985 को हुआ था। यह तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं। चिरंजीवी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं और वह अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। राम चरण ने भी फिल्मी दुनिया में अच्छा खासा नाम कमाया है।

जूनियर एनटीआर ने खुद बताई सच्चाई

आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर ने अनुपमा चोपड़ा के साथ बातचीत में खुद सच्चाई बताई। उन्होंने कहा कि “दो एक्टर्स जो दोनों ही अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं, मैं नहीं जानता कि यह मुझे कहना चाहिए या नहीं। लेकिन हम दोनों के परिवारों में करीब 30-35 साल पुरानी दुश्मनी है और आज हम दोनों ने ही फिल्म की है।” जूनियर एनटीआर ने कहा कि “हम दुश्मन हैं लेकिन दोस्त भी हैं। इसलिए हमारी दुश्मनी काफी पॉजिटिव है।”

जूनियर एनटीआर ने कहा कि “फिल्म ‘आरआरआर’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है और यह सिनेमा में मल्टी-स्टारर फिल्म्स को बढ़ावा देगी। हमें देश के कोने-कोने से आर्टिस्ट्स को लेकर आना होगा, जिससे एक बड़ी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री बना सकें और मुझे ऐसा लगता है कि भाषा कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।”

अगर हम फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी-खासी ओपनिंग की। लोगों को एसएस राजामौली का विजन काफी अच्छा लगा। लीड एक्टर्स इस फिल्म में बेहद ही शानदार हैं। “आरआरआर” फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि ओवरसीज में भी काफी अच्छा व्यापार किया है। पहले ही दिन इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला। यूएसए में फिल्म ने 26 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का व्यापार किया है। अगर हम भारत की बात करें तो इस फिल्म ने 156 करोड़ रुपए (सभी भाषाओ में) का व्यापार किया है।