अविवाहित माँ के बेटे हैं फेमस सिंगर जस्टिन बीबर, 15 साल की उम्र में हुई इस घटना ने बना दिया था गायक

हॉलीवुड के मशहूर गायक जस्टिन बीबर इन अपनी मधुर आवाज के दम पूरी दुनिया के लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं. दरअसल इन दिनों यह गायक एक गंभीर बीमारी के चलते खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं. बताते चले की जस्टिन बीबर को रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी हो गई है. इस बीमारी के चलते सिंगर का आधा चेहरा लकवाग्रस्त हो गया है. लेकिन इतनी मुसीबत तो भरे समय से गुजरने के बाद भी इस गायक ने हार नहीं मानी है और अपने बेहतर समय आने की उम्मीद कर रहे हैं. सिंगल मदर और मुश्किलों भरे बचपन से गुजरने वाले जस्टिन बीबर का बचपन से ही गायक बनने का सपना हुआ करता था. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपने इस सपने को पूरा किया और आज वह करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. आइए आज हम आपको अपनी पोस्ट के जरिए जस्टिन बीबर की सिंगर बनने के सफर और उनकी माता पिता के बारे में जानकारी देते हैं.

सिंगल मदर ने की थी परवरिश

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि इस दमदार गायक का जन्म 1 मार्च 1994 में हुआ था. सिंगर की मां का नाम पैटी मैलीट और उनके पिता का नाम जेरेमी जैक बीबर है. आज भले ही जिस दिन अपने पिता के संपर्क में रह रहे हो. लेकिन उनकी मां ने उनको अकेले ही पाल पोस कर बड़ा किया है. बताते चलें कि जस्टिन की मां बिना शादी किए ही मां बन गई थी और उन्होंने अपने गर्भावस्था के दौरान अपना समय प्रेगनेंसी होम में व्यतीत किया था और यहीं पर जस्टिन बीबर का जन्म  हुआ था. गायक की मां ने अपने द्वारा लिखी गई अपनी किताब ‘nowhere but up: the story of Justin Bieber’s mom’ में अपनी दर्द भरी जिंदगी की दास्तां बयां की है. उनकी मां ने अपनी इस किताब में अपनी जिंदगी के हर पहलू को लिखा है. जस्टिन बीबर के जन्म से पहले उनकी मां ने अपनी जिंदगी के हर पल को रोककर व्यतीत किया है.

ऐसे बने थे जस्टिन बीबर स्टार

गौरतलब है कि जब पैटी के पेरेंट्स को उनके मां बनने की खबर के बारे में पता चला तो उन्होंने भी अपनी बेटी का साथ छोड़ दिया. यही कारण था कि अपनी जिंदगी का यह मुश्किल समय जस्टिन बीबर की मां को प्रेगनेंसी होम व्यतीत करना पड़ा. जिनका जन्म होने के बाद उनकी मां ने खुद को अपने पैरों पर खड़ा किया और वह अपने बेटे को हर तरह से खुशहाल जिंदगी देना चाहती थी. जस्टिन जब 2 साल के हुआ करते थे तब उनकी मां को पता चला कि उनके बेटे की संगीत में काफी रुचि है. साल 2007 में जब जस्टिन महज 17 साल के हुआ करते थे तब उन्होंने ‘So Sick’ नाम का गाना गाया था. इस गाने के बाद देखते ही देखते जस्टिन को अपनी जिंदगी में थोड़ी बहुत पहचान मिलने लगी.

एक समय ऐसा भी आया जब यूट्यूब पर डाले हुए उनके एक गाने ने उनको रातों-रात सुपरस्टार बना दिया. अमेरिकन रिकार्ड एक्जीक्यूटिव Scooter Braun यूट्यूब पर वायरल हो रहे इस शो में जस्टिन की आवाज और गाना गाने का स्टाइल पसंद आया. बात महज 13 साल की उम्र में जस्टिन scooter के साथ अटलांटा गए डेमोटेप्स रिकॉर्ड किए गए. इसे उनकी जिंदगी को एक बड़ी लीड मिल गई और उन्होंने म्यूजिक की दुनिया में एक बड़ी छलांग लगा अपनी एक अलग पहचान बना ली और आज उनको पूरी दुनिया जानती है.