कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने शेयर की बेटी अनायरा की तस्वीरें, नन्ही सी जान की क्यूटनेस आपका दिल भी जीत लेंगी
हाल ही में 26 सितम्बर को डॉटर्स डे बीता है ऐसे में इस ख़ास दिन को हमारे कॉमेडियन कपिल शर्मा ने और भी ख़ास बना दिया है. बता दें कि कपिल शर्मा के मशहूर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है. वह अपने मजेदार अंदाज़ से सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट करते आए हैं शायद यही वजह है जो उनकी फैन फोल्लोविंग की कोई कमी नहीं है. बीते दिनों अभिनेता ने अपनी लाडली बेटी अनायरा की बेहद प्यारी फ़ोटोज़ को सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर किया था जिसके कुछ ही समय में उन्हें बधाइयों के कमेंट्स आना शुरू हो गए थे. डॉटर डे पर अपनी नन्ही गुडिया की फ़ोटोज़ को शेयर करके कपिल शर्मा ने सबका दिल जीत लिया है यह सब तसवीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझी की थी. जो अब काफी वायरल हो रही हैं और इन्हें अब तक 10 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं और 5 हजार से ज्यादा कमेंट्स इन तस्वीरों पर आ चुके हैं.
बता दें कि कपिल ने जिन फ़ोटोज़ को शेयर किया है, उसमे नन्ही परी बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इसके इलावा फ़ोटोज़ में अनायरा को घाघरा चोली पहने हुए देखा जा सकता है. पीले रंग का यह खूबसूरत ड्रेस उन्हें और भी दिलकश बना रहा है. वहीँ अनायरा भी कैमरा के सामने अलग-अलग क्यूट पोज़ दे रही हैं. वहीं, कपिल के जरिए शेयर की गई अनायरा की दूसरी तस्वीर में उन्हें लाल और सफेद रंग की ड्रेस में सन ग्लासेस लगाए पूल के पास खड़े देखा जा सकता है. अनायरा की तीसरी तस्वीर भी बेहद क्यूट है, जिसमें वो मुस्कुराते हुए एक पार्क की वुडन बेंच पर बैठी दिखाई दे रही हैं.
अनायरा की इन स्टाइलिश पोस्ट वाली तस्वीरों पर ना केवल फैंस बल्कि बड़े-बड़े फिल्मी सितारे भी कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. मशहूर अभिनेत्री आना कुमार ने अनायरा किन फोटोस को देखते हुए कमेंट किया और लिखा कि, “अनायरा बहुत क्यूट लग रही है.” इसके अलावा करणवीर बोहरा ने भी इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने व्हाट्सएप इमोजी को शेयर किया है. इन दिनों द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाली भारतीय सिंगर ने भी बेबी अनायरा की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा ‘रब्बा…’ जानकारी के लिए बता दें कि कपिल एक बेटे में भी हाल ही में पिता बने थे जिसके जन्म 2021 की फरवरी में हुआ था.
बताते चलें कि 1 सितंबर 2021 को कपिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडलर अकाउंट पर एक बूमरैंग वीडियो भी शेयर किया था जिसमें अनायरा को मस्ती करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता था. धनिया नायरा की मस्ती फैंस को काफी पसंद आ रही है राई वीडियो में कार्टून देखते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि अनायरा ने पिंक कलर की फ्रॉक पहनी हुई है जिसमें वह कमाल की लग रही है.
बता दें कि कपिल शर्मा ने अपने कॉलेज की दोस्त गिन्नी चतरथ से 12 दिसंबर 2018 में शादी की थी. इसके बाद 10 दिसंबर 2019 को बेटी अनायरा का जन्म हुआ. वहीं 1 फरवरी 2021 को कपिल और गिन्नी एक प्यारे से बेटे के पिता बने, जिसका नाम उन्होंने त्रिशान रखा है. कुछ महीने पहले कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर बेटे त्रिशान और अनायरा की साथ में तस्वीर शेयर की और फैन्स को उनसे मिलवाया था. वहीं इससे पहले उन्होंने बेटी अनायरा का वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह के गाने पर डांस करती नजर आ रही थी.
View this post on Instagram
कपिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनका कॉमेडी शो एक बार फिर वापसी कर चुका है. शो के पहले मेहमान अक्षय कुमार बने थे. कपिल शर्मा के शो में इस बार भी कई बदलाव किए गए हैं. शो में सुदेश लहरी और रोशेल राव की एंट्री हुई है. रोशेल पहले भी शो का हिस्सा रही हैं. वे कपिल के शो में लॉटरी का रोल प्ले कर चुकी हैं. वहीं सुदेश पहली बार कॉमेडी शो से जुड़े हैं. सुदेश और कृष्णा अभिषेक की जोड़ी बेहद फेमस रही है.