भांजे की शादी में 3 मामा, 2 बोरों में भरकर ले गए पैसा, कई घंटे लोगों ने गिने नोट, देखें Video

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं शादियों का सीजन चल रहा है। शादियों के इस दौर में बहुत से लोग विवाह के बंधन में बंध रहे हैं। अक्सर हम सभी लोग शादियों से जुड़ी हुई बहुत सी खबरें सुनते रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी शादी से जुड़ी हुई बहुत सी खबरें और वीडियोस आए दिन वायरल होती रहती हैं, जिनमें से कुछ वीडियो ऐसी होती हैं, जिससे लोगों का खूब मनोरंजन होता है परंतु कुछ वीडियो ऐसी भी होती हैं, जिसे देखने के बाद लोग हैरत में पड़ जाते हैं।

लोग शादियों में खूब पैसा खर्च करते हैं। हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने की कोशिश में लगा रहता है ताकि लोगों को उनकी शादी सालों साल तक याद रहे। इसी बीच राजस्थान के नागौर जिले के देशवाल गांव से एक अनूठा मायरा (भात) भरा गया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। नागौर जिले में किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले तीन भाई अपने भांजे की शादी में दो बोरे नोट लेकर पहुंचे।

ऐसा बताया जा रहा है कि बीते ढाई साल से मामा अपने भांजे की शादी के लिए पैसा जोड़ रहे थे। राजस्थान की शादियों में एक रस्म मायरा है। 2 बोरों के अंदर दस दस के नोट भरे हुए थे, जिनको गिनने में 3 घंटे तक का समय लग गया। ऐसा बताया जा रहा है कि बोरों में कुछ सवा छह लाख रूपए निकले। इसके बाद एक टोकरी के अंदर सभी नोटों को भाई ने भर दिया। इस अनूठे मायरे की चर्चा पूरे राजस्थान में सभी लोगों की जुबां पर है।

मिली जानकारी के अनुसार, नागौर जिले के देशवाल गांव की निवासी सीपू देवी के बेटे हिम्मताराम की रविवार को शादी थी। इस शादी में सीपू देवी के तीन भाई मायरा लेकर पहुंचे थे। डेगाना निवासी रामनिवास जाट, कानाराम जाट और शैतानराम जाट ने अपनी बहन सीपू देवी के अनोखे अंदाज में मायरा भरा। तीनो भाई मायरे में भरी जाने वाली नगदी को प्लास्टिक के बोरे में भरकर पहुंचे थे।

ऐसा बताया जा रहा है कि प्लास्टिक के बोरे में भरे हुए नोटों को खारी (टोकरी) में डाल दिया गया, जिसके बाद मायरे में मौजूद 8 लोगों ने सभी नोटों की गिनती शुरू की। लगभग 3 घंटे की गिनती के बाद खारी में कुल सवा छह लाख रूपए गिने गए। इस दौरान शादी में मौजूद लोग इस इंतजार में बैठे हुए थे की खारी में डाली गई रकम कितनी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नागौर जिले में भाणजे या भाणजी की शादी में मामा अपनी बहन के मायरा भरते हैं। यह परंपरा आज से नहीं बल्कि सदियों से चलती आ रही है। मुगल शासन के दौरान के यहां के खिंयाला और जायल के जाटों द्वारा लिछमा गुजरी को अपनी बहन मानकर भरे गए मायरा को तो महिलाएं लोकगीतों में भी गाती हैं। इसी वजह से नागौर का मायरा काफी प्रसिद्ध है।

सोशल मीडिया पर राजस्थान के नागौर जिले में तीन भाइयों ने अपने भांजे की शादी में अनूठा मायरा यानी भात भरा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भांजे की शादी में 2 बोरों में नोट भरकर मामा लाए हैं।