80 दशक की मशहूर ‘बेबी गुड्डू’ अब रहती हैं दुबई, बॉलीवुड से नाता तोड़ने के बाद जानिए अब क्या करती हैं

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ऐसा समय था जब कोई भी बाल कलाकार की जरूरत पड़ती थी तब बेबी गुड्डू का नाम सबसे पहले लिया जाता था. जब फिल्म इंडस्ट्री का गोल्डन पीरियड था यानी 80 के दशक में बेबी गुड्डू ने बतौर बाल कलाकार फिल्मों में अभिनय किया था. क्यूट चुलबुली और प्यारी सी बेबी गुड्डू हर दर्शक का मन मोह लेती थी यहां तक कि स्टार्स भी उनके दीवाने थे. आइए जाने अब वह कहा है और क्या करती है.

बता दे कि बेबी गुड्डू का असली नाम शाहिदा बेग है. था. उनके पिता का नाम एम एम बेग है और पहे से वह एक फिल्म मेकर है. बेबी गुड्डू की कैरियर की बात करे तो उन्होंने औलाद, समंदर ,परिवार, घर-घर की कहानी, मुल्जिम, नगीना और गुरू समेत करीब 32 फिल्मों में शानदार काम किया था.

दिलचस्प बात है कि करीब 3 साल की उम्र से बेबी गुड्डू ने हिंदी फिल्मों में काम करना शुरू किया था. बेबी की डेब्यू एक्ट्रेस किरण जुनेजा ने बॉलीवुड में करवाई थी और बतौर बाल कलाकार के तौर पर उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका दिया. बहुत कम समय में वह हिट हो गई थी.

हालांकि वह उम्र में छोटी थी मगर बेबी गुड्डू ने श्रीदेवी, जया प्रदा, अमिताभ बच्चन, जितेन्द्र और मिठुन समेत उस दौर के सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी थी. वे ना सिर्फ लड़की बनती थी मगर लड़के के किरदार भी नजर आती थी. 1984 में उनकी पहली फिल्म आई थी पाप और पुण्य. उन्हें टूथपेस्ट और सॉफ्ट ड्रिंक के एड में काम मिलने लगा था और वह विज्ञापन से भी घर घर प्रसिद्ध हो चुकी थी.

दिलचस्प बात है कि राजेश खन्ना को बेबी गुड्डू बहुत पसंद थी और उन्होंने बेबी गुड्डू के लिए एक टेलीफिल्म भी बनाई थी जिसमे वह लीड रोल में दिखाई दि थी. फिल्म का नाम “आधा सच आधा झूठ” था. उन्होंने 1991 में आई फिल्म घर परिवार के बाद फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था. 11 साल की उम्र होने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देने का फैसला किया.

दरसअल हमने देखा है कि बाल कलाकार अक्सर बड़े होकर इंडस्ट्री में वापस आते है मगर बेबी गुड्डू ने फिल्मों से दूरी बनाई रखी. वो अब मुंबई से दूर दुबई चली गईं है.बेबी गुड्डू अब दुबई में रहती हैं. वहां वो अमीरात एयरलाइंस के साथ काम करती हैं. बेबी गुड्डू की अब शादी भी हो चुकी है और अपनी शादी शुदा जिंदगी से भी बहुत खुश है.