गरीबी से जूझते एक परिवार की सोनू सूद ने की मदद, लेकिन अभिनेता ने रख दी ये शर्त, देखिए वीडियो

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सोनू सूद अपने नेक कामों और दरियादिली की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। लॉकडाउन के बाद सोनू सूद के नेक कामो के किस्से आए दिन सुनने को मिलते रहते हैं। आपको बता दें कि सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और रोजाना ही अभिनेता से मदद मांगने वाले लोगों के मैसेज आते हैं। अभिनेता सोनू सूद भी जरूरतमंद लोगों की सहायता करने से पीछे नहीं हटते हैं।

सोनू सूद ने अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने नेक कामों से अच्छा खासा नाम कमाया है। अभिनेता कभी किसी को नौकरी दिलाने में मदद करते हैं तो कभी किसी की बीमारी के इलाज का खर्च उठा रहे हैं। इसी बीच अपने नेक काम के चलते एक बार फिर से सोनू सूद चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक शख्स ने एक गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए एक वीडियो शेयर किया था और उसने सोनू से इस गरीब परिवार के लिए मदद की गुहार लगाई थी। अभिनेता भी गरीबी से जूझ रहे इस परिवार की मदद के लिए तुरंत तैयार हो गए।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को विशाल कुमार महतो नामक शख्स ने बनाया है और अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया है। विशाल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू सूद को टैग किया और उन्होंने लिखा है कि “@sonusood, सर आज इस परिवार को आप लोगों की मदद की जरूरत है। इनका घर का खर्च चलना मुश्किल हो रहा है। इनको एक सिलाई मशीन मिल गया तो उस हुनर का इस्तेमाल करके घर खर्च चला सकती हैं घर की बेटी।”

अभिनेता सोनू सूद ने विशाल कुमार महतो द्वारा शेयर किए गए वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है। अभिनेता सोनू सूद ने लिखा है कि “शुक्रवार तक मशीन पहुंच जाएगी। पहली कमीज मेरी सिल देना।” अभिनेता ने आगे हंसने वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। सोशल मीडिया पर सोनू सूद का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और सभी फैंस अभिनेता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोनू सूद ने इस गरीब परिवार के लिए एक बार फिर से दरियादिली दिखाई और गरीब परिवार के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का कार्य किया है। हर कोई अभिनेता की तारीफ करते हुए नहीं लग रहा है।

बताते चलें कि बीते वर्ष लॉकडाउन के दौरान अभिनेता सोनू सूद ने जरूरतमंद, गरीब और मजदूरों की सहायता की, जिसके बाद से ही उनकी मदद का सिलसिला लगातार जारी है। दुनिया भर के लोग सोनू सूद की खूब प्रशंसा कर रहे हैं। सोनू सूद के नेक कामों की वजह से अभिनेता को कई बड़े अवार्ड से सम्मानित किया गया है। हाल ही में सोनू सूद को फ़ोर्ब्स इंडिया ने कोविड हीरो बताते हुए लीडरशिप अवॉर्डस से सम्मानित किया था। बता दें कि सोनू सूद गरीब लोगों के बीच मसीहा बनकर उभरे हैं। अभिनेता को गरीबों की दुआएं मिल रही हैं।