कभी ‘तिरंगा’ फिल्म में विलेन का रोल निभा कर दीपक शिर्के ने बटोरी थी खूब चर्चा, जानिए अब कहां हैं ‘गुंडास्वामी प्रलयनाथ’

हिंदी सिनेमा जगत में कई ऐसी मूवीज है जो सुपरहिट रही है इन्हीं मूवीज में ‘तिरंगा’ फिल्म का नाम भी शामिल है यह मूवी देश भक्ति से भरी हुई मूवी थी जो कि उस समय लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी. अगर आज बभी यह फिल्म टीवी पर लग जाती है तो लोग इसे देखने बैठ ही जाते हैं उस समय यह सबसे ज्यादा देखे जाने वाली मूवीस में से एक थी. लेकिन किसी भी अक्सर मूवी को सफलता तभी मिलती है जब उसमें निभाए जाने वाले विलेन के किरदार में दम हो. ‘तिरंगा’ मूवी में विलेन गुंडास्वामी की भूमिका दीपक शिर्के ने निभाई थी.

इस मूवी में सभी अभिनेताओं ने दमदार अभिनय करके दर्शकों का दिल जीत लिया था लेकिन दो अभिनेता ऐसे थे जिनका अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आया था इनमें से एक तो राजकुमार जो अपनी डायलॉगबाजी के लिए फेमस है उन्होंने इस मूवी में मुख्य भूमिका निभाई थी और दूसरे दीपक शिर्के जो हुए विलेन के किरदार में नजर आए थे इन दोनों अभिनेताओं की भूमिका दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की गई थी और दोनों ही एक्टर्स ने अपना किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया था. दीपक शिर्के तो कुल मूवीज में दमदार अभिनय कर चुकी है लेकिन जितनी भी मूवीज में इन्होंने काम किया है सब में इन्होंने विलेन की भूमिका निभाई है. और वही किसी किसी फिल्म में दीपक ने सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही तरीके का किरदार निभाया है. यह तो दीपक की प्रोफेशनल लाइफ की बात थी तो चलिए अब आपको अभिनेता की पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ जानकारी देते हैं.

जानकारी के लिए बता दें दीपक का जन्म सन 1937 में महाराष्ट्र में हुआ था. दीपक शिर्के के अलावा उनके तीन भाई-बहन हुए थे और दीपक सब में सबसे बड़े थे. काफी संघर्ष करने के बाद अभिनेता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. बता दे दीपक बचपन से फिल्मी दुनिया में आने का सपना देखा करते थे और उन्होंने अपना सपना पूरा भी किया. जब दीपक अपनी स्कूली पढ़ाई कर रहे थे तब वह अपने स्कूल के पीछे थिएटर में जाया करते थे. जो ने अपना पहला नाटक मराठी भाषा में सन 1976 में किया था. इनके द्वारा किए गए इस नाटक का नाम ‘राज मुकुट’ था. बता दे इस नाटक में दीपक ने छोटा सा किरदार निभाया था इसके बाद इन्होंने एक के बाद एक कई नाटकों में काम किया और अपनी पहचान बनाते चले गए.

दीपक की जिंदगी में मोड़ तब आया जब उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत के बिग बी यानी कि अमिताभ बच्चन की मूवी ‘अग्निपथ’ में भूमिका निभाई. इस फिल्म में निभाई जाने वाले किरदार के बाद दीपक काफी ज्यादा फेमस हो गए. जिसके बाद उन्हें कई फिल्मों में काम करने के मौके मिलने लगे. इतना ही नहीं इस एक्टर ने सन 1993 में आई ‘तिरंगा’ मूवी में नाना पाटेकर और राजकुमार के साथ अहम भूमिका निभाई. इस मूवी में इनका का अभिनय काफी ज्यादा अच्छा था. इनके के किरदार के लिए राजकुमार ने खुद इनको फोन पर बधाई दी थी. लेकिन अब काफी समय से दीपक हिंदी सिल्वर जगत से दूरियां बनाए हुए हैं. एक इंटरव्यू के दौरान दीपक ने अपने दर्द दया करते हुए कहा था कि शायद अब लोगों को भूल चुके हैं अब वह छोटी मोटी मराठी फिल्मों में काम कर अपना घर चला रहे हैं.