मुकेश अंबानी की बढ़ाई गई सुरक्षा, अब दी गई Z प्लस सिक्योरिटी, 58 कमांडो हर वक्त सुरक्षा में रहेंगे तैनात

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ना सिर्फ भारत और एशिया के बल्कि दुनिया के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शुमार हैं। मौजूदा समय में मुकेश अंबानी को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में सभी लोग जानते हैं। रिलायंस इंडस्ट्री के प्रमुख मुकेश अंबानी के पास बेशुमार दौलत है। फिलहाल मुकेश अंबानी अपनी Z प्लस सिक्योरिटी को लेकर सुर्खियों का विषय बने हुए हैं। अब मुकेश अंबानी को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी।

बता दें कि इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी। जिस भी व्यक्ति को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिलती है, उसके लिए कुल 58 कमांडो हर वक्त उसकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि मुकेश अंबानी की जान को खतरा है। इसी को देखते हुए मोदी सरकार ने अंबानी की सुरक्षा को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

काफी दिनों से किया जा रहा था विचार

इससे पहले मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटक मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाने पर बहुत दिनों से चर्चा चल रही थी। बता दें पिछले दिनों भी मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी मिली थी। रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के लैंडलाइन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने 15 अगस्त की सुबह 10:30 बजे के करीब कॉल की थी। उस अज्ञात व्यक्ति ने अंबानी परिवार को कॉल करके धमकी दी थी। जैसे ही इस मामले की सूचना मिली तो तुरंत पुलिस इसकी जांच में जुट गई थी।

मिली जानकारी के अनुसार, तीन से चार बार कॉल करके धमकी दी गई थी। यह धमकी वाला कॉल गूगल पर रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल का जो नंबर मौजूद है, उसे पर करके दी गई थी। इस मामले की शिकायत मुंबई पुलिस के डीबी मार्ग थाने को दिया गया था। इस मामले में आरोपी व्यक्ति को आईडेंटिफाई कर लिया गया और उसे पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया था।

सुरक्षा में तैनात होंगे 58 कमांडो

आईबी अलर्ट के बाद अब मुकेश अंबानी को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। उनकी सुरक्षा में 58 कमांडो तैनात रहेंगे। आपको बता दें कि जिस भी व्यक्ति को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिलती है, उसके चारों तरफ बहुत कड़ा सुरक्षा रहता है। कुल 58 कमांडो उसके चारों और हमेशा सुरक्षा में तैनात रहते हैं। इसके साथ जेड प्लस सिक्योरिटी में 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड, 24 जवान 2 एस्कॉर्ट में राउंड द क्लॉक और पांच वाउचर्स दो शिफ्टों में होते हैं। इसके अलावा एक सब इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर इंचार्ज के तौर पर भी मौजूद रहता है। बता दें कि भारत सरकार जेड प्लस सुरक्षा वीवीआइपी को मिलती है।

घर आने वाले लोगों की होगी कड़ी जांच

आपको बता दें कि जेड प्लस सुरक्षा के तहत व्यक्ति के घर में आने जाने वाले मेहमानों के लिए 6 फ्रिस्किंग और स्क्रीनिंग वाले लोग मौजूद रहते हैं। इसके अलावा राउंड द क्लॉक ट्रेंड छह ड्राइवर भी मौजूद होते हैं। अगर अंबानी की सुरक्षा पर हर महीने आने वाले खर्च की बात करें, तो करीब 20 से 25 लाख रुपए हर महीने खर्च होंगे। रिपोर्ट्स की मानें, तो मुकेश अंबानी अपने सुरक्षा पर आने वाले खर्च का वहन खुद करेंगे।