बेहद खूबसूरत है मुकेश अंबानी की ‘छोटी बहु’ राधिका मर्चेंट, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी है और क्या करती हैं ये

अंबानी परिवार का नाम भारत के सबसे रईस परिवारों में शुमार है. इन दिनों यहां परिवार खुश सुर्खियो का विषय बना हुआ है. इसके पीछे का कारण राधिका मर्चेंट . दरअसल यह नाम इन दिनों अंबानी परिवार के साथ जुड़ा हुआ है. बताया यह जा रहा है कि राधिका मर्चेंट मुकेश अंबानी के छोटे बेटे और अनंत अंबानी की मंगेतर है. यह अफवाह सोशल मीडिया पर तब और तेजी से वायरल होने लगी जब अंबानी परिवार ने जून महिने की शुरुआत में भारतीय शास्त्रीय नर्तकी राधिका मर्चेंट के अरंगेत्रम सेरेमनी को होस्ट किया था. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दे की शास्त्रीय नृत्य की औपचारिक ट्रेनिंग लेने के बाद अरंगेत्रम एक नर्तकी की पहली डांस परफॉर्मेंस होती है.

गौरतलब है कि राधिका मर्चेंट की अनंत अंबानी के मंगेतर होने की अफवाह फैलने का एक कारण यह भी है कि उन्हें हमेशा अंबानी परिवार के द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए देखा गया है. राधिका सबसे पहले चर्चा का विषय पर बनी थी जब उन्हें पहली बार आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के शादी समारोह में देखा गया था. यही नहीं बल्कि साल 2018 के दौरान अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की एक तस्वीर साथ में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस तसवीर में दोनों को ग्रीन कलर के कपड़े पहन तस्वीर क्लिक कराने के लिए पोज देते हुए देखा गया था. वही दूसरी तरफ अब कुछ समय पहले राधिका द्वारा दी गई अरंगेत्रम डांस परफॉर्मेंस के बाद वह एक बार फिर से सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में छाई हुई है.

वहीं अगर बात राधिका मर्चेंट के निजी जीवन की की जाए तो इनका जन्म 18 दिसंबर 1994 में हुआ था और यह गुजरात की रहने वाली है अगर बात नृतकी के पिता की की जाए तो इनके पिता इनकोर हेल्थकेयर के सीईओ और उनका नाम वीरेन मर्चेंट है. इनकी माता जी का नाम शेला मर्चेंट है. सोशल मीडिया पर यह अफवाह तूल पकड़ रही है कि जल्द ही राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की मंगनी रखी गई है हालांकि किसी भी तरफ से अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. वहीं अगर बात राधिका के शोक की की जाए तो इन्हें पढ़ना डांस करना और स्विमिंग काफी ज्यादा पसंद है. बता दे कि आकाश अंबानी की शादी में राधिका को उनकी पत्नी श्लोका मेहता के साथ अपनी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देते हुए भी देखा गया था.

अगर आप सभी लोगों को राधिका मर्चेंट के स्कूली शिक्षा के बारे में जानकारी दें तो इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के द कैथेड्रल स्कूल से पूरी की थी. इसके आलावा राधिका मर्चेंट ने न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद राधिका भारत वापस लौट आई और यहां पर आने के बाद इन्होंने सेल्स एडजेक्टिव के तौर पर एक फॉर्म के साथ काम किया. अब यह गुरु भावना ठाकर के मार्गदर्शन में शास्त्रीय नृत्य की ट्रेनिंग ले रही है.