जब प्रियंका चोपड़ा को 10वीं में हो गया था प्यार, अकेले में बॉयफ्रेंड को बुला लिया था घर, मौसी ने जब देखा तो…

भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आज दुनिया भर में एक मशहूर हस्ती है. मॉडल से बॉलीवुड और फिर हॉलीवुड में प्रियंका अपना लोहा मनवा चुकी है. हम सब जानते है कि प्रियंका ने 2018 में अमेरिकी पॉप सिंगर निक जोनस से शादी की थी मगर बता दें की निक प्रियंका का पहला प्यार नहीं है. दरअसल प्रियंका को कक्षा 10वी में किसी लड़के से प्यार हो गया था. इतना ही नहीं वह उस समय घर पर पकड़ी भी गई थी और उन्हें डांट भी पड़ी थी.

अपनी किताब ‘अनफिनिश्ड ‘में प्रियंका अपने शुरुआती दिनों के बारे में बताते हुए कहती है कि जब वह दसवीं क्लास में थीं तब एक बॉब नाम के एक लड़के से प्यार कर बैठी थी. उन दिनों वह अमरीका में अपने मौसी के पास रहती थीं और अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थी. वह आगे बताती है कि ‘एक दिन बॉब और मैं घर में साथ बैठकर हाथ में हाथ डाले टीवी देख रहे थे. अचानक खिड़की के बाहर देखा कि मेरी मौसी सीढ़ियां चढ़ती हुई अंदर आ रहीं थीं’ वह उस वक्त बहुत डर गई थी. उस समय दोपहर के 2 बजे थे और अक्सर ये उनके मौसी के आने का सामान्य समय नहीं था. जब प्रियंका ने देखा कि बॉब के बाहर जाने का कोई रास्ता नहीं था तो वह दोनों कमरे की तरफ दौड़े और प्रियंका ने उसे अलमारी में छिपने को कह दिया.

हालांकि प्रियंका किताब में आगे लिखती हैं, “वहीं रहना, जब तक मैं मौसी को किराने की दुकान पर नहीं भेज दूं.” तभी प्रियंका अपने बिस्तर पर बायोलॉजी की किताब लेकर ऐसे बैठी थी, जिससे लगे की वह पढ़ रही थी. मौसी कमरे की दहलीज पर आ कर बोलीं ‘खोलो इसे’ और मैंने पूछा ‘क्या खोलूं’. मौसी बोलीं, ‘तुम्हारी अलमारी को खोलो. मैं बुरी तरह घबरा गई क्योंकि मैंने मौसी को पहले इस तरह से गुस्से में नहीं देखा था. मैंने अलमारी का दरवाजा खोला और इसमें से एक लड़का बाहर आया. इस घटना के बाद मौसी ने प्रियंका की मां को कॉल लगाया और कहा, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा कि इसने मुझे झूठ बोला. इसकी अलमारी में एक लड़का था.’

बहरहाल उस समय उन्हें अपने घरवालों के सामने बेज्जती सहनी पड़ी मगर आज प्रियंका इतनी सक्सेसफुल है कि यह सब छोटी बातों पर उन्हें इस समय जरूर हंसी आती होगी. वह आज बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपना झंडा लहरा रही है. प्रियंका यूनाइटेड नेशन्स की ब्रांड एंबेसडर भी है. यह सब उन्होंने अपनी मेहनत और पहचान के बदौलत ही हासिल किया है.