55 साल के मिस्टर बजाज आज भी हैं ‘मोस्ट पर्सनालिटेड’ व्यक्ति, देखिए इनके घर और फैमिली की खूबसूरत फ़ोटोज़

बहुत से बॉलीवुड एक्टर्स ऐसे हैं जो अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से करते हैं लेकिन जब वहां उन्हें वह नेम और फेम नहीं मिल पाटा, जिसके वह हकदार होते हैं तो वह टीवी इंडस्ट्री की ओर रुख कर लेते हैं. आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बता रहे हैं, उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. यह कोई और नहीं बल्कि रोनित रॉय है. बीते दिन रोनित रॉय ने अपना 55वां जन्मदिन मनाया है. इस ख़ास मौके पर आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ और उनके घर की खूबसूरत तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं.

रोनित रॉय का जन्म बंगाली घर में हुआ था. उन्होंने स्कूल खत्म करने के बाद मैनेजमेंट का कोर्स किया था. उन्हें पहला ब्रेक साल 1992 में आई फिल्म ‘जान तेरे नाम’ से मिला था. इसमें वह लीड किरदार निभाते दिखे थे लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहनी दिखा पाई. इसके बाद रोनित रॉय ने टीवी इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था.

टीवी जगत में एंट्री के बाद उनका पहला सीरियल ‘कमाल’ रहा है. इसमें उन्हें कुछ ख़ास पहचान हासिल नहीं हो पाई. लेकिन बाद में एकता कपूर के सुपरहिट शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में उन्हें मिस्टर बजाज का रोल ऑफर किया गया था. इस किरदार से उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि आज भी कुछ लोग उन्हें बजाज के नाम से ही जानते हैं. यह सीरियल रोनित रॉय की किस्मत की चाबी की तरह साबित हुआ और दोबारा उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. इसके बाद उन्हें एकता के ही एक अन्य शो ‘क्यूंकि सास भी कभी बहु थी’ में लीड रोल दिया गया था.

छोटे पर्दे पर रोनित को मिस्टर बजाज, रोहित महरा, एडवोकेट के.डी.पाठक जैसे नए नामों से पहचान हासिल हुई. इसके बाद अगर बात उनकी निजी जिंदगी की करें तो रोनित रॉय एक परफेक्ट पति और परफेक्ट फादर हैं जोकि अपनी जिम्मेदारियों को निभाना बखूबी जानते हैं.

रोनित रॉय ने साल 2003 में एक्ट्रेस नीलम बोस से शादी रचाई थी. हालाँकि वह रोनित की सेकंड वाइफ हैं. लेकिन अब इन दोनों की शादीशुदा जिंदगी को पूरे 17 साल हो चुके हैं. यह टीवी जगत के जाने-माने कपल्स में से एक हैं. दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है. रोनित और नीलम के दो बच्चे हैं जिसमे से बेटे का नाम अगस्त्य है और बेटी का नाम आदोर है.

रोनित रॉय अपने परिवार के साथ मुंबई के पॉश इलाके के वरसोवा में बनी हाईक्लास सोसाइटी में रहते हैं. इनका अपार्टमेंट बेहद खूबसूरत है. यह अपार्टमेंट इन्होने साल 2005 में खरीदा था. जिसको बाद में दोनों पति-पत्नी ने मिल कर लैविश अपार्टमेंट में बदल दिया.

नीलिया और रोनित ने घर को बेहद प्यार से सजाया है जोकि मेहमानों को काफी लग्जरी फील देता है. इनके लविंग रूम की दीवार पर बेहद खूबसूरत टेक्सचर प्रिंट है. सब दीवारों पर क्रीम कलर का पेंट किया गया है जोकि लुक को और भी प्रीमियम बनाता है. दीवार पर एक बड़ा मिरर लगा है जो रूम की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगाता है. वहीँ सिटिंग एरिया और रूम की लाइटिंग का भी ख़ास तौर पर ख्याल रखा गया है.

नीलम ने घर सजाते वक्त यह ख़ास ख्याल रखा है कि सामान इस तरह से रखा जाये कि मेहमान आने पर भीड़-भाड़ जैसा माहौल न बने. बाहर के एरिया में एक बड़ी खिड़की बनाई गई है जिससे सूरज की रौशनी घर के अंदर आती है. लविंग रूम के साथ एक मंदिर भी है जोकि हमेशा मन की शांति देता है.

घर बके डाइनिंग टेबल के पास एक विंडो है जहाँ से बाहर की हरियाली दिखाई देती है. घर के एक एरिया में रोनित की तमाम अवार्ड्स की कलेक्शन को सजाया गया है जोकि उनके सक्सेसफुल करियर को दर्शाती हैं.