टीचर हुईं रिटायर तो आंसू नहीं रोक पाए बच्चे, सीने से लगकर फूट-फूटकर रोए, रुला देगा Video

इस दुनिया में शिक्षक के पेशे को सबसे अच्छे और आदर्श पेशे के रूप में जाना जाता है, क्योंकि शिक्षक किसी के जीवन को बनाने में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा देते हैं। शिक्षक वह होता है, जो अपने सभी विद्यार्थियों का ध्यान रखते हैं। शिक्षक को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है। एक शिक्षक ही है, जो हमें सही और गलत का अंतर समझाता है। इसलिए शिक्षकों को शिष्य का सच्चा पथ प्रदर्शक कहा जाता है। कई शिक्षक होते हैं जिनका पढ़ाने का तरीका सभी छात्रों को बहुत पसंद आता है और स्कूली बच्चे भी पढ़ाई में रुचि लेते हैं।

कुछ शिक्षक के पढ़ाने का अंदाज कुछ ऐसा होता है कि उनका पढ़ाया पाठ याद रहता है। हर छात्र की जिंदगी में टीचर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अगर अच्छे टीचर्स मिल गए तो पूरी जिंदगी सेट हो जाती है। जिंदगी बदल देने वाले, पढ़ाई में रुचि जगाने वाले टीचर्स अगर स्कूल छोड़कर जाने लगे तो छात्र भी भावुक हो जाते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे।

टीचर के रिटायरमेंट पर फूट-फूट कर रोए बच्चे

हमेशा टीचर यही चाहता है कि उसका विद्यार्थी अच्छी पढ़ाई लिखाई करके अपने जीवन में एक सफल व्यक्ति बने। कुछ छात्र ऐसे होते हैं, जो अपने टीचर की कही हर बात को मानते हैं। लेकिन ठीक ढंग से पढ़ाई करने वाले छात्र भी बहुत कम ही होते हैं और बहुत कम ही टीचर ऐसे होते हैं, जिसको पूरे स्कूल के बच्चे पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आरोही (@soArohic) नामक यूजर ने शेयर किया है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टीचर और कुछ छात्राएं नजर आ रही हैं। आरोही ने यह बताया है कि आज उसकी मां का स्कूल में आखिरी दिन था। छात्र और छात्राओं ने टीचर को सबसे खूबसूरत तोहफा दिया। एक छात्रा टीचर के सीने से लगकर फूट-फूटकर रोने लगी। वहीं दूसरी छात्राएं भी आंसू पोछती हुई नजर आईं। मैडम सभी छात्राओं को अलविदा कहते हुए आखिरी लेसन्स देती हुई नजर आईं।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को 7 हजार से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वहीं लाखों लोगों द्वारा यह वीडियो देखा जा चुका है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “ये छात्र उनसे बहुत प्यार करते हैं।” वहीं एक अन्य ने लिखा है “ये बेशकीमती है।”

एक तीसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए यह लिखा कि “ऐसा आजकल देखने को नहीं मिलता। सरकारी स्कूलों में टीचर्स को जो प्यार और सम्मान मिलता है वो आज के प्राइवेट स्कूल्स से कहीं ज़्यादा होता है। डॉक्टर्स और टीचर्स सबसे सेल्फ़लेस प्रोफ़ेशन्स हैं।”

एक यूजर ने स्कूल के दिनों को याद करते हुए लिखा “मैं आज भी अपने टीचर्स का उतना ही सम्मान करता हूं। स्कूल की पढ़ाई खत्म किए हुए 35 साल हो गए लेकिन आज भी मैं अपन क्लासमेट्स के साथ उन दिनों को याद करता हूं।”