क्या सच में ‘वन फिल्म वंडर’ बनकर इंडस्ट्री से धीरे-धीरे ये स्टार्स हो रहे हैं गुमनाम!
बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए साल कई नए चेहरे परदे पर उतारे जाते हैं। जिनमें से कई चेहरे स्टार्स किड होते हैं तो कई चेहरे इंडस्ट्री के बाहर से अपनी पहचान बनाने आते हैं। लेकिन बहुत ही कम चेहरे ऐसे होते हैं जो फिल्मों के जरिए अपने करियर को बना पाते हैं और स्टारडम की जिंदगी जी पाते हैं। आज हम कुछ ऐसे ही स्टार्स की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से खूब सुर्खियां बटोरी लेकिन उसके बाद कहीं नज़र नहीं आते। ये स्टार्स सिर्फ ‘वन फिल्म वंडर’ बनकर रह गए हैं। क्योंकि इन स्टार्स के बॉलीवुड करियर की गाड़ी आगे बढ़ नहीं पाई।
ज़रीन खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान ने इंडस्ट्री में अपना पहला डेब्यू फिल्म ‘वीर’ से किया था। जिसमें उनके साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान भी थे। इस फिल्म के जरिए ज़रीन रातों-राज सुर्खियों में छा गई थीं। उन्हें ‘वीर की हीर’ कहा जाने लगा था। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से काफी मिलती-जुलती दिखाई देने वाली ज़रीन ने उस समय काफी पॉपुलैरिटी कमाई लेकिन 10 साल बीत जाने के बाद भी ज़रीन बॉलीवुड में कुछ खास जगह नहीं बना पाईं। अभी तक ज़रीन ने कोई हिट फिल्म नहीं दी है। हालांकि ज़रीन ने ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में लैस्बियन का रोल निभाया है।
अथिया शेट्टी
हिन्दी सिनेमा जगत में अन्ना से मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी का नाम भी ‘वन फिल्म वंडर’ की लिस्ट में शामिल है। आपको बता दें कि अथिया शेट्टी अपने डेब्यू को लेकर काफी चर्चा में आईं लेकिन अफसोस की बात ये है कि अथिया पहली फिल्म में भी कुछ खास वंडर कर नहीं पाई थीं। साल 2015 में सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ‘सलमान खान फिल्मस के अंडर बनी फिल्म ‘हीरो’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। बता दें ये फिल्म 1983 में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हीरो’ की रिमेक थी। लेकिन ये रिमेक दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया और फिल्म के एक गाने को छोड़ कुछ भी नहीं पाया, न ही अथिया चल पाईं।
सूरज पंचोली
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ ही आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने भी बॉलीवुड में फिल्म हीरो के साथ डेब्यू किया था। लेकिन इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही सूरज पंचोली कंट्रोवर्सीज के शिकार हो गए थे। बता दें कि साल 2013 में सूरज पंचोली की गर्लफ्रैंड और बॉलीवुड एक्ट्रसे जिया खान की खुदकुशी मामले में एक्टर का नाम सामने आया था। सूरज ने 2010 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गुज़ारिश’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम भी किया है। लेकिन अफसोस की बात ये है कि सूरज की पहली फिल्म ही पिट गई और उनका करियर भी।
राजीव खंडेलवाल
छोटे परदे के पॉपुलर शो ‘कहीं तो होगा’ फेम एक्टर राजीव खंडेलवाल ने घर-घर में अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई थी। राजीव को छोटे परदे पर दर्शकों ने नेम फेम दोनों दिया जिसके बाद एक्टर ने साल 2008 में बॉलीवुड में कर रखा। राजीव ने बॉलीवुड में फिल्म ‘आमिर’ से पहला डेब्यू किया। जिसमें उनकी एक्टिंग का काफी सराहा गया और उनकी फिल्म क्रिटिक्स को भी पंसद आई लेकिन राजीव की कोई फिल्म बॉक्सऑफिस पर नहीं चल पाई औप राजीव भी बॉलीवुड में भी गुमनाम होकर रह गए।
अध्य्यन सुमन
वहीं अगर बात करें एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्य्यन सुमन की तो इस लिस्ट में उनका नाम भी शामिल है। साल 2008 में आई फिल्म हाल-ए-दिल से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अध्य्यन सुमन ने इंडस्ट्री में कदम रखें। लेकिन अध्य्यन भी वन फिल्म वंडर बनकर रह गए। जिसके बाद साल 2016 में अध्य्यन फिल्म इश्क विश्क में दिखाई दिए थे। लेकिन उनकी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि एक्टर फिल्मों से ज्यादा कंगना रणौत के साथ अपीन कोन्ट्रोवर्शियल लव स्टोरी की वजह से चर्चा में छाए थे।