बॉलीवुड में फ्लॉप करियर ने किया इन स्टार्स का मोह भंग, विदेश में बसाया घर

बॉलीवुड में नेम फेम बनाना एक एक्टर के लिए जितना आसान है उतना ही मुश्किल भी। इंडस्ट्री में कई ऐसे युवा स्टार्स आए जिन्होंने फिल्मों में अच्छी खासी लंबी पारी खेली लेकिन फैंस के दिलों में वो जगह नहीं बना पाए जिसकी चाहत वो रखते थे। इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स है जो अपने करियर में सिर्फ फ्लॉप फिल्मों के लिए ही जाने जाते हैं। जिसके बाद उनका मोह ऐसे भंग हुआ की वो विदेश में जाकर बस गए और वहीं पर अपना बिजनेस शुरु कर दिया। तो चलिए आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताते हैं जो अब विदेश में शिफ्ट हो चुके हैं।

फरदीन खान

इस लिस्ट में सबसे पहले अगर नाम आता है तो वो है फिरोज़ खान के बेटे एक्टर फरदीन खान का जिन्होंने 1998 में आई बॉलीवुड में फिल्म प्रेम अगन से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। पिता फिरोज़ खान एक जाने माने एक्टर थे इसी कारण उन्होंने अपने बेटे को बॉलीवुड में कामयाबी दिलाने के लिए एड़ी छोटी का जोर लगाया। हालांकि फरदीन के गुडलुकिंग के चलते कई फिल्मों में कास्ट किया गया लेकिन फरदीन अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल लुभाने में कामयाब नहीं हो पाए। साल 2005 में एक्टर ने नताशा माधवानी से शादी की और परिवार के साथ लंदन में सेटल हो गए। हालांकि फरदीन कई बार इंडिया घूमने आते-जाते रहते हैं।

जुगल हंसराज

वहीं अगर बात एक्टर जुगल हंसराज की करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी। 1982 में आई फिल्म मासूम में जुगल हंसराज ने बाल कलाकार का रोल निभाया था। जिसके बाद उन्होंने फिल्म ‘आ गले लग जा’ में हीरो के रोल में काम किया। लेकिन अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’ जैसी फिल्म में काम करने के बाद भी ये खूबियां जुगल के लिए बॉलीवुड में कोई काम नहीं आई। वहीं जुगर ने फिल्मी दुनिया छोड़ छोटे परदे पर के कई सीरियल्स में भी अपना लक आजमाया। लेकिन उनका करियर फिर भी फ्लॉप ही रहा। जिसके बाद जुगल ने 2014 में जुगल ने NRI इंवेस्टमेंट बैंकर जैस्मिन ढिल्लों से शादी कर ली और न्यूयॉर्क जाकर सेटल हो गए।

उदय चोपड़ा

वहीं लिस्ट में अगला नाम उदय चोपड़ा का आता है जिन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म मोहब्बते से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वहीं इस फिल्म को उदय चोपड़ा के लिए उनके भाई आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट की। लेकिन नाम के साथ चोपड़ा सरनेम जुड़ने के बावजूद भी उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिल पाई। उदय धूम सीरिज़ में साइड एक्टर बनकर रह गए। इतना ही नहीं उदय ने बतौर फिल्म प्रोड्यूसर भी अपने करियर की नई पारी खेलने की कोशिश की। लेकिन यहां भी वह फ्लॉप ही रहे। जिसके बाद उदय न्यूयॉर्क शिफ्ट हो गए और अब वहीं रहकर अपने बिजनेस की कमान संभालते हैं।

मयूर राज वर्मा

वहीं 70 और 80 के दशक में अमिताभ बच्चन की फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर मयूर राज वर्मा को शायद ही ज्यादा लोग जानते होंगे। अमिताभ बच्चन की फिल्में में मयूर बतौर बाल कलाकार के रोल में दिखाई दिए थे। यही कारण था कि मयूर को बतौर यंग अमिताभ बच्चन बन गई थी। मयूर की पहली फिल्म ’मुकद्दर का सिकंदर’ थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और वो रातों राज स्टार बन गए लेकिन जब मयूर ने बतौर हीरो काम किया तो उनके हाथ फ्लॉप फिल्में आईं। जिसके बाद मयूर वेल्स में जाकर बस गए और आज वो एक जाने माने बिजनेसमेन हैं।

आर्यन वैद्य

एक्टर आर्यन वैद्य ने साल 2000 में मिस्टर इंडिया और मिस्टर इंटरनैशनल का खिताब अपने नाम किया था। जहां आर्यन ने मॉडलिंग में अपना नाम कमाया और बॉलीवुड में साल 2013 में फिल्म मार्केट से डेब्यू किया वहीं मॉडलिंग की चमकती दुनिया का सितारा इंडस्ट्री में आते ही फ्लॉप हो गया। आर्यन 2006 में आर्यन बिग बॉस के सीज़न वन में भी दिखाई दिए। लेकिन आर्यन के हाथ सफलता नहीं लगी। जिसके बाद आर्यन ने आर्यन ने USA की रहने वाली फोटोग्राफर Alexandra Caple से 2008 में शादी कर न्यूयॉर्क में शिफ्ट हो गए। लेकिन खबरों की माने तो आर्यन की शादीशुदा लाइफ भी फ्लॉप साबित हुई।