स्क्रीन पर एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं ये सितारे, असल जिंदगी में हैं अच्छे दोस्त

बॉलीवुड के सितारों की तरह छोटे पर्दे के कलाकारों की भी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। छोटे पर्दे के ऐसे बहुत से कलाकार हैं जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के बलबूते दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। उन कलाकारों के अभिनय को दर्शकों का बहुत प्यार मिलता है। अक्सर देखा गया है कि फैंस अपने चहेते कलाकार के बारे में ज्यादा जानने के उत्सुक रहते हैं। पर्दे पर इन सितारों का आपस में किस प्रकार का संबंध है वह तो हर कोई जानता है परंतु असल जीवन में कुछ सितारे ऐसे हैं जो एक दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं करते हैं। वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो असल जिंदगी में बेहद अच्छे दोस्त हैं। जी हां, जिन कलाकारों को आप टीवी सीरियल में लड़ते-झगड़ते देखते हैं वह असल जिंदगी में बहुत अच्छे दोस्त हैं और इनकी बॉन्डिंग भी बहुत जबरदस्त है। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में।

रोहिताश गौड़ और आसिफ शेख

टीवी का मशहूर सीरियल “भाबी जी घर पर हैं” में रोहतास और आसिफ शेख तिवारी जी और विभूति जी के किरदार में नजर आते हैं। दर्शकों को यह सीरियल बहुत पसंद आता है। इस सीरियल में तिवारी जी अनिता भाभी पर लाइन मारते हैं और विभूति अंगूरी भाभी को बहुत पसंद करते हैं। इस सीरियल में यह दिखाया गया है कि यह दोनों ही एक-दूसरे की पत्नियों को लाइन मारते रहते हैं और खूब हंसी मजाक भी करते हैं। पर्दे पर इन दोनों की दुश्मनी दिखाई गई है परंतु असल जिंदगी में रोहिताश गौड़ और आसिफ शेख बहुत अच्छे दोस्त हैं और इनकी जबरदस्त बॉन्डिंग भी देखने को मिलती है।

श्रुति झा और लीना जुमानी

आप सभी लोगों ने टीवी का मशहूर सीरियल “कुमकुम भाग्य” तो देखा ही होगा। जी हां, इस सीरियल में श्रुति और लीना, प्रज्ञा और तनु के किरदार में नजर आईं थीं। इस सीरियल की कहानी में यह दर्शाया गया है कि प्रज्ञा और तनु दोनों ही अभी से प्यार करती हैं। एक ही लड़के से प्यार करने की वजह से इन दोनों के बीच दुश्मनी उत्पन्न हो जाती है और पर्दे पर यह लड़ती-झगड़ती रहती हैं। दर्शक भी इस सीरियल को बहुत पसंद करते हैं परंतु शायद ही आपको इस बात का पता होगा कि पर्दे पर एक-दूसरे से लड़ने झगड़ने वाली श्रुति झा और लीना जुमानी असल जिंदगी में बहुत अच्छी दोस्त हैं और सेट पर ज्यादातर यह एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत करती हैं।

अनीता हसनंदानी और दिव्यांका त्रिपाठी

आप सभी लोग अनीता हसनंदानी और दिव्यांका त्रिपाठी को तो जानते ही हैं। यह टेलीविजन की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। टीवी का मशहूर धारावाहिक “ये है मोहब्बतें” में अनीता हसनंदानी और दिव्यांका त्रिपाठी ने सौतन का किरदार निभाया था। इस धारावाहिक में अनीता शगुन के किरदार में नजर आई थीं और दिव्यांग का इशिता भल्ला के किरदार में दिखी थीं। इस सीरियल में की कहानी में यह दर्शाया गया है कि शगुन अपने पति रमन भल्ला को छोड़कर अशोक के पास चली जाती है वहीं इशिता और रमन की शादी हो जाती है। जब कुछ समय के पश्चात शगुन वापस लौट आती हो तो वह घर के अंदर बहू होने का हक जमाने लगती है। ऐसे में शगुन और इशिता एक दूसरे से नफरत करने लगतीं हैं परंतु पर्दे पर एक दूसरे की दुश्मन यह दोनों अभिनेत्रियां असल जिंदगी में बहुत अच्छी दोस्त हैं और यह एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करना भी बहुत पसंद करती हैं।

सुरभि ज्योति और अदिति गुप्ता

टीवी का मशहूर धारावाहिक “कूबूल है” में सुरभि सनम और अदिति खान बेगम के किरदार में नजर आई थीं। आपको बता दें कि यह दोनों आहिल की पत्नी थीं। इस सीरियल में यह दिखाया गया है कि खान सनम के खिलाफ साजिश रचती है और जल्दी सनम भी उसकी सारी चालाकियां समझ जाती है। पर्दे पर एक दूसरे की दुश्मन यह दोनों अभिनेत्रियां असल जिंदगी में बहुत अच्छी दोस्त मानी जाती हैं।

जेनिफर विंगेट और अनेरी

टीवी सीरियल “बेहद” में जेनिफर ने माया और अनेरी ने सांझ का रोल प्ले किया है। इस सीरियल में यह दर्शाया गया है कि माया सांझ से बहुत ज्यादा नफरत करती है और उसके खिलाफ हमेशा कोई ना कोई साजिश रचती रहती है इतना ही नहीं बल्कि उसे जान से मारने का भी प्रयत्न करती रहती है। पर्दे पर इन दोनों को देखकर ऐसा लगता है कि शायद यह असल जिंदगी में भी एक-दूसरे की दुश्मन होंगी परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह दोनों असल जिंदगी में बहुत अच्छी दोस्त हैं।