जब अफसर बिटिया ने किया DIG पिता को सैल्यूट, लोगों का दिल जीत रही ये तस्वीर, लिखी ये बातें

माता-पिता भगवान की तरफ से दिए गए सबसे कीमती उपहार होते हैं। माता-पिता का प्यार बिना शर्त है और उनकी उपस्थिति हमें दुनिया में सबसे भाग्यशाली व्यक्ति महसूस कराती है। माता-पिता हमेशा अपने बच्चों की खुशी और सफलता की कामना करते हैं। बच्चों के लिए माता-पिता अपने जीवन में बहुत बलिदान करते हैं और अपने बच्चों की हर खुशी को पूरा करने की कोशिश करते हैं। कुछ माता-पिता ऐसे होते हैं जिनके पास अपने बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं होते हैं, फिर भी वह अपने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखते हैं और बच्चों की हर जरूरत पूरी करने की हर संभव प्रयास करते हैं।

वहीं बच्चे भी अपने माता-पिता के चेहरे पर खुशी लाने के लिए बहुत कुछ करते हैं। हर मां-बाप यही चाहते हैं कि उनके बच्चे अपने जीवन में लगातार आगे बढ़े और वह उनका नाम रोशन करें। हर मां-बाप के लिए दुनिया में सबसे खास लम्हा वह होता है, जब उनके बच्चे कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी दुनिया मिसाल देती है। हर मां बाप अपने बच्चों की सफलता की कामना करते हैं। माता-पिता की खुशी तब देखने लायक होती है, जब बच्चे उनका नाम रोशन करते।

वैसे देखा जाए तो आजकल के समय में बेटा हो या बेटी, दोनों ही बराबर हैं। बेटियां भी कई क्षेत्रों में अपने मां-बाप के साथ-साथ देश का नाम रोशन कर रही हैं। बेटियां इन दिनों पुरानी और रूढ़िवादी सोच को चुनौती देकर सफलता की नई इबारत लिख रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं सोशल मीडिया पर रोजाना ही कोई ना कोई फोटो या तस्वीर वायरल होती रहती है, जिनमें से कुछ ऐसी होती हैं जो लोगों को भावुक कर देती हैं परंतु कुछ फोटो या वीडियो ऐसे भी होते हैं जो सबका दिल जीत लेती हैं। इस समय भी एक पिता और बेटी की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक स्टेडियम लैस जगह पर पिता और बेटी पुलिस की वर्दी पहने हुए खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में बेटी अपने अफसर पिता को सैल्यूट करते हुए नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

आपको बता दें कि यूपी पुलिस की डिप्टी एसपी अपेक्षा निम्बाडिया ने सफलता हासिल की है। अब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि लड़की अपने पिता को सैल्यूट करते हुए नजर आ रही है। उनके पिता आईटीबीपी डीआईजी एपीएस निम्बाडिया हैं। उन्होंने अपनी बेटी को ट्रेनिंग पूरी करने पर आशीर्वाद भी दिया। पिता ने बदले में बेटी को सैल्यूट किया। यह खूबसूरत लम्हा कैमरे में कैद हो गया और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि अपेक्षा ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा से फर्स्ट क्लास में बीटेक पास किया है। इसके बाद वर्ष 2018 में उन्होंने नेट जेआरएफ की परीक्षा पास की। अपेक्षा के दादा वनी सिंह जाट रेजिमेंट से ऑनरेरी कैप्टन पद से रिटायर हुए थे। परंतु इस बार लड़की ने अपनी सफलता से अपने परिवार वालों को गर्व करने का अवसर दिया है। अपेक्षा की हर कोई तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है।

इंटरनेट पर जैसे ही यह तस्वीर शेयर की गई, वैसे ही लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी। हर कोई अपेक्षा की सफलता की खूब सराहना कर रहा है। एक यूजर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है कि “सच में लड़कियां हर काम को आसान बना सकती हैं।” वहीं एक और यूजर ने यह लिखा है कि “लड़की की सफलता ने दिखा दिया कि मेहनत के मामले में उनका कोई सानी नहीं हो सकता।” इसके अलावा बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो इसे खूब शेयर कर रहे हैं। इस फोटो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।