फनी जोक्स : एक शरारती पोते ने अपने दादाजी से पूछा की – दादा जी ,आपको पता है ये परिवार नियोजन क्या होता है..?

जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और दोस्तों ये तो  हम सब अच्छे से जानते ही है की खुश रहना हमारे जीवन में कितना जरूरी होता क्योंकि खुश रहने से हमारे जीवन की आधा परेशानी तो हमारे खुश और पॉजिटिव सोच रखने से ही हल हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए है जिन्हें पढने के बाद आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

पप्पू – यार, लड़कियों का ही अच्छा है।
शादी से पहले पापा की परी होती हैं और
शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं।
गप्पू – और लड़के…?
पप्पू – लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं
और शादी के बाद बीवी से।

एक युवक और युवती साइकिल से जा रहे थे
तभी उनकी टक्कर हो गई.
युवक- अरे जरा संभलकर किनारे चलिए मैडम जी
युवती- क्यों, सड़क क्या आपके पिताजी की है?
युवक- जी नहीं, सड़क तो आपके पिताजी की है
पर मुझे दहेज में मिली है

सगाई के बाद लड़की लड़के से कहती है…
लड़की- अब लड़कियों को देखना बंद करो
लड़का- ओह, क्या मतलब है?
लड़की- इधर-उधर देखना बंद करो
लड़का- मैं खाना खाने आया हूं तो इसका मतलब यह नहीं
कि मैं मेनू नहीं देख सकता

पत्नी :- अरे! आप ज़फर भाई की बीवी के जनाजे में नहीं गए?
पति :- मुझे शरम आती है।
पत्नी :- अजीब आदमी हो, इसमें किस बात की शरम।
पति :- अब किस मुंह से जाऊं? पहले भी ज़फर भाई की दो बीवियों के जनाजे में जा चुका हूं।
पर उन्हें एक बार भी अपने यहां बुलाने का मौका नहीं आया।

स्कूल में हिंदी के पीरियड में मास्टर जी ने पूछा..
मास्टरजी- “दुख तो अपना साथी है, सुख तो आता जाता है”
अर्थ स्पष्ट करें
पप्पू- बीवी हमेशा घर में होती है,
साली आती जाती रहती है
मास्टरजी ने भारतरत्न के लिए सिफारिश की है,

 

क लड़की का फोन टायलेट मे गिर गया . . TOILET से ” जिन्न ” प्रकट हुआ
“जिन्न” ने लड़की को गोल्ड का फोन दिया और कहा ये लो तुम्हारा फोन . . .
लड़की ने ” कुल्हाडी ” वाली कहानी सुन रखी थी .
इसलिए ईमानदारी का परिचय देते हुए कहा ये सोने का फोन मेरा नहीं है .
जिन्न : – पगली रुलाएगी क्या ? धो के देख तेरा ही है

पप्पू परेशान होकर बड़बड़ा रहा था…
बहुत साल पहले एक बाबा ने कहा था कि…
भगवान तुझे इतना देगा कि संभाला नहीं जाएगा.
अब पता चला कि वो तो वजन की बात कर रहा था..!!!

बैंक मैनेजर – मिश्रा जी हमारे पुराने ग्राहक हैं, तुमने उनसे बदतमीजी की।
मेरे सामने फोन करके माफी मांगो!क्लर्क – हेलो, मिश्रा जी…!
मिश्रा जी – हां, बोल रहा हूं।क्लर्क – मैं बैंक से बोल रहा हूं जी।
मिश्रा जी – बोलो…क्लर्क – कल मैंने आपसे कहा था कि ‘भांड़ में जा तू’
मिश्रा जी – हां, तो…?
क्लर्क – तो अब मत जाना, बस यही कहने के लिए फोन किया था…!!!

एक महिला ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए 108 नंबर पर कॉल किया।
ऑपरेटर – आपको क्या समस्या है…?
महिला – मेरे पैर की अंगुली टेबल से टकरा गई है।
ऑपरेटर – हंसते हुए, और इस के लिए आप एम्बुलेंस बुलाना बुलाना चाहती हैं।
महिला – नहीं, एम्बुलेंस तो मैं पति के लिए मंगा रही हूं, उन्हें हंसना नहीं चाहिए था।