कभी अमिताभ से भी ऊँचा था रूतबा पर इस एक गलती के कारण कंगाल हो गये थे दिवंगत अभिनेता शशि कपूर

दोस्तों हमारे बॉलीवुड सितारों के रील लाइफ के साथ साथ लोगो को उनके रियल लाइफ में क्या चल रहा है ये जानने की भी बेहद दिलचस्पी होती है पर कई बार ऐसा भी होता है की हमे अपने चहेते बॉलीवुड  कलाकारों के बारे में कई सारी बातों के बारे में जानकारी नहीं होती है और हमेशा से लाइमलाइट में रहने वाले सितारे बड़ी परेशानी में भी घिर जाते है |आज हम आपको जिस एक्टर के बारे में बताने वाले है वो काफी मशहूर है और वो कोई और नहीं बल्कि दिवंगत अभिनेता शशि कपूर जी है |

शशि कपूर जी के बारे में जैसा की हम सभी  जानते है की उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में एक बढकर एक हिट फिल्मे दी थी और इतना ही उनकी गिनती हमेशा से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बड़े ही रईस अभिनेताओं में की जाती रही है पर आपको ये बात जानकर बेहद हैरानी होगी की शशि कपूर जी ने अपनी कुछ गलतियों के कारण पूरी तरह से कर्ज में डूब गये थे और उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था |तो आइये जानते है क्या वजह थी की शशि कपूर जी पूरी तरह से कंगाल हो गये थे  ?

दिवंगत अभिनेता शशि कपूर जी मशहूर प्रोडूसर पृथ्वी राज जी के दुसरे बेटे थे इनका जन्म  18 मार्च, 1938 को मुंबई में हुआ था और लम्बे समय से बीमार चल रहे शशि कपूर  4 दिसम्बर 2017 ने  79 वर्ष की आयु में अपनी अंतिम सांस मुंबई में ली थी इनकी मृत्यु पर बॉलीवुड जगत में ही नहीं बल्कि पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गयी थी |

शशि कपूर जिस तरह से एक बेहतरीन अभिनेता थे वो एक बेहतरीन प्रोडूसर भी  माने जाते थे |शशि कपूर ने एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम था अजूबा जो सन 1991 में आई थी जिसे शशि कपूर ने ही डायरेक्ट किया था |इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया और सोनम लीड रोल में नजर आये थे और समय उस फिल्म को बनाने में पूरे 8 करोड़ रुपये का खर्च आया था पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप हो गयी और शशि कपूर को 3.50 करोड़ रुपयों का बड़ा घाटा हो गया जिसकी भरपाई के लिए शशि कपूर को अपनी प्रॉपर्टी का कुछ हिस्सा तक बेचना पड़ा |

वही इस फिल्म के फ्लॉप साबित होने पर भी  शशि कपूर ने एक और बार फिल्म में पैसे लगाने की गलती कर बैठे और साल 1984 में शशि कपूर ने एक और फिल्म बनाई जिसका नाम था उत्सव और ये फिल्म भी कोई कमाल न दिखा पाई जिस वजह से उन्हें तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ गया |इस तरह से शशि कपूर ने दो फिल्मे बनाई और दोनों ही बुरी तरह से फ्लॉप हो गयी और उनपर काफी कर्ज का बोझ बढ़ गया जिसके वजह से उन्हें अपनी काफी प्रॉपर्टी भी बेचनी पड़ गयी और उनकी हालत काफी खराब हो गयी थी |

शशि कपूर के इस हालात के बारे में जिक्र करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान उनके बेटे कुणाल ने ये बताया था की कई सारी हिट फिल्मे देने के बावजूद 60 के दशक में उनके पिता जी को काम मिलना बंद हो गया था जिस वजह से हमे काफी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा और घर का कई सामान तक भी बेचना पड़ा था |

शशि कपूर के फ़िल्मी करियर की अगर बात करें तो उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मे दी है जिनमे दीवार, आ गले लग जा, सत्यम शिवम सुंदरम, कभी-कभी, फकीरा, सुहाग, जब जब फूल खिले, चोर मचाए शोर, त्रिशूल जैसी कई नाम शामिल है |