दिलीप जोशी की बेटी के सफेद बालों का उड़ा था मजाक, अब चुप्पी तोड़ते हुए जेठालाल ने कहीं ये बात

टेलीविजन का मशहूर कॉमेडी सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने कुछ दिनों पहले ही अपनी बेटी नियति जोशी (Niyati Joshi) की शादी की थी। जेठालाल की बेटी की शादी सुर्खियों का विषय बनी हुई थी। जब दिलीप जोशी ने अपनी बेटी को विदा किया तो वह काफी भावुक हो गए थे। वहीं उन्होंने अपनी बेटी की शादी में जमकर ढोल बजाया था परंतु इसके साथ ही दिलीप जोशी की बेटी नियति ने शादी में अपने बालों को डाई नहीं किया था, जिसकी वजह से उनके खूब चर्चा हो रही है।

आपको बता दें कि 11 दिसंबर 2021 को मुंबई के ताज होटल में दिलीप जोशी ने अपनी बेटी नियति की शादी लोकप्रिय फिल्म लेखक अशोक मिश्रा के बेटे यशोवर्धन मिश्रा से की थी। उनकी इस शाही शादी में कई जानी-मानी हस्तियां पहुंची थी। दिलीप जोशी की बेटी ने ऐसा कर कुछ कर दिखाया था जिसे लेकर वह अचानक से सुर्खियों में छा गई हैं।

दरअसल, दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की बेटी नियति ने अपनी शादी में सफेद बाल फ्लॉन्ट किए हैं। दिलीप जोशी ने अपनी बेटी की शादी की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर साझा की थीं, जिसमें उनकी बेटी नियति दुल्हन के जोड़े में सजी बहुत सुंदर नजर आ रही थीं परंतु तस्वीरों में नियति के बालों ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। शादी के जोड़े में नियति के सफेद बाल साफ साफ दिखाई दे रहे थे।

जेठालाल की बेटी नियति की शादी की इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं और कई उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो नियति के सफेद बालों को लेकर मजाक भी उड़ा रहे हैं। वहीं बेटी के इस फैसले पर दिलीप जोशी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिलीप जोशी ने अब एक इंटरव्यू के दौरान बेटी के इन सफेद बालों को ना छुपाने को लेकर खुलासा किया है।

दिलीप जोशी ने “ईटाइम्स” से हुए इंटरव्यू में यह कहा बताया कि

“उसका शादी में अपने सफेद बालों को रखने वाली बात हमारे लिए मुद्दा नहीं था। हमने कभी सोचा भी नहीं था कि लोग इस तरह से सवाल उठाएंगे। नियति के सफेद बालों को लेकर हमारे घर में कभी बात भी नहीं हुई। क्योंकि जो जैसा है वो वैसा ही ठीक है। सभी ने इसे पॉजिटिव तरीके से ही लिया और मुझे खुशी है कि उसके इस कदम से दूसरों को भी प्रेरणा मिली है।”

दिलीप जोशी ने इंटरव्यू के दौरान आगे कहा कि

“मुझे लगता है जो जैसा, उसे वैसा ही रहना चाहिए। हम वास्तव में जैसे हैं, हमें हमेशा वैसे ही दुनिया के सामने भी होना चाहिए, न कि कोई मास्‍क लगाकर।”

दिलीप जोशी ने आगे बताया कि

“शुरुआत में लोगों ने उसके बारे में बहुत बातें बनाई। वो लो-प्रोफाइल रहना ही पसंद करती है। लेकिन सोशल मीडिया एक ऐसी चीज है, जिसे हम कंट्रोल कर ही नहीं सकते है। अच्‍छी बात यह रही कि उसके इस कदम ने लोगों को प्रेरणा दी है और यह अच्‍छी बात है।”