भारी नुकसान झेलकर आर्थिक तंगी के शिकार हो चुके हैं बॉलीवुड के ये पॉपुलर स्टार्स, अमिताभ बच्चन का भी नाम शामिल

एक आम आदमी पूरी जिंदगी जितना कमाता है उससे कहीं ज्यादा एक बॉलीवुड स्टार अपनी फिल्म से कमा लेता है। ऐसे में अगर आपको ये बताया जाए कि इतना मोटा पैसा कमाने के बावजूद किसी स्टार की सड़क पर आने जैसी हालत हो जाए तो आप क्या कहेंगे। जी हां ये सच है कि बॉलीवुड में कई स्टार ऐसे रहे हैं जिन्होंने दौलत और शोहरत मिलने के बाद भी कंगाली की दिन देखे हैं। आज आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसी ही नामचीन हस्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी गाढ़ी मोटी कमाई भी खो दी थी।

अमिताभ बच्चन-

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का जिनके पास आज के मौजूदा समय में करोड़ों की संपत्ति है। अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है। लेकिन आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी आया था जब वो आर्थिक तंगी के शिकार हो गए थे। जी हां, साल 2000  में बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि ‘दुनिया नये साल 2000 का जश्न मना रही है और मैं अपनी बर्बादी का जश्न मना रहा हूं।’ अमिताभ के पास ना तो कोई फिल्म थी ना ही कोई पैसा और तो और उनकी एबीएलसी कंपनी भी डूब गई थी। हालांकि कुछ साल बाद ही कौन बनेगा करोड़पति शो के मिलते ही अमिताभ बच्चन की जिंदगी पटरी पर आ गई।

गोविंदा-

वहीं इस लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर गोविंदा का आता है। आपको बता दें कि काफी लंबे समय से फिल्में ना मिलने के चलते गोविंदा कंगाल होने की कगार पर थे। लेकिन फिर गोविंदा को फिल्म पार्टनर मिली जो कि पर्दे पर ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। वहीं फिल्म के बाद से गोविंदा की सारी मुसिबरतें भी हल हो गईं। एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने बताया था कि पिछले 14 से 15 सालों में उन्होंने काफी पैसा इंडस्ट्री में लगाया था और बिजनेस में भी उन्हें करोड़ों का नुकसान हो गया था।

शाहरुख खान-

अगर बात करें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की तो किंग खान भी अपने करियर में आर्थिक तंगी का शिकार हो चुके हैं। आपको बता दें कि साल 2010 में शाहरुख खान की फिल्म रा-वन फ्लोप हो गई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान ने बहुत मोटा पैसा इनवेस्ट किया था। वहीं इस बदहाली के बाद शाहरुख ने खुद मााना था कि फिल्म रा-वन पैसा और समय की बड़ी बर्बादी थी।

राज कपूर-

वहीं बॉलीवुड में शोमैन के नाम से पहचाने जाने वाले एक्टर राज कपूर की बात करें तो फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ बनाने के लिए एक्टर ने बैंक से काफी मोटी रकम ली थी। लेकिन पर्दे पर राज कपूर की यह फिल्म बुरी तरह फ्लोप साबित हुई। जिसके बाद राज कपूर का बैंक से लिया गया सारा पैसा पानी में डूब गया।

जैकी श्रॉफ-

बॉलीवुड में जग्गू दादा के नाम से पहचान बना चुके एक्टर जैकी श्रॉफ की बात करें तो वो कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं लेकिन बावजूद जैकी श्रॉफ की जिंदगी में एक ऐसा समय भी आया जब उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा था। आपको बता दें कि जैकी श्रॉफ ने प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला से कर्ज में मोटी रकम ली थी। लेकिन किसी कारणों से जैकी ये रकम लौटाने में सफल नहीं हो पाए। जिसके बाद इस मामले को लेकर साजिद कोर्ट भी जाने वाले थे हालांकि सलमान ने जैकी की मदद की और साजिद को कोर्ट जाने से रोका। जिसके बाद जैकी ने अपना एक घर बेचकर उधारी चुकाई।