राजस्थान का ये मंदिर बागेश्वर धाम जैसा ही है चमत्कारिक, हनुमान जी पर्चे पर लिखकर देते हैं भक्तों के सवालों के जवाब!

बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में स्थित हनुमान जी का मंदिर है। धीरेंद्र प्रसाद अपने चमत्कारिक दावों को लेकर लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। धीरेंद्र शास्त्री देश-दुनिया में कथा वाचन करते हैं। वहीं वह बागेश्वर धाम में दरबार भी लगाते हैं। भक्त अपनी समस्या का समाधान लेकर उनके पास पहुंचते हैं। भक्त कुछ कहे इससे पहले ही वह उसके मन की सारी बातें एक पर्चे पर लिख देते हैं।

धीरेंद्र शास्त्री का ऐसा कहना है कि उन्हें ऐसा करने की प्रेरणा और शक्ति बालाजी देते हैं। लेकिन आज हम आपको कोटा के एक ऐसे खास चमत्कारी हनुमान मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां के हनुमान कुछ खास हैं। जी हां, यहां के हनुमानजी सवालों के जवाब देते हैं। आपकी कोई भी बाधा हो, दुख दर्द हो, सब दूर करते हैं। राजस्थान के कोटा का यह हनुमान मंदिर बागेश्वर धाम जैसा ही चमत्कारिक है।

बेहद चमत्कारी है राजस्थान का ये हनुमान मंदिर

दरअसल, आज हम आपको हनुमान जी के जिस चमत्कारी मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं यह कोटा से 15 किलोमीटर दूर नान्ता गांव में स्थित है। इस मंदिर का नाम चमत्कारेश्वर हनुमान मंदिर है, जिसकी ख्याति राजस्थान में सालों से विशेष रूप से हैं, विशेष रूप से हाड़ौती क्षेत्र में। हनुमान जी के इस मंदिर में मंगलवार और शनिवार के दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।

ऐसा बताया जाता है कि इस मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा चंबल नदी से निकली थी। यहां पर आने वाले भक्तों और पुजारी का ऐसा दावा है कि यहां हनुमान जी खुद पर्चे पर लिखकर भक्तों के सवालों का जवाब देते हैं। आपका कोई भी सवाल हो, उसे मन में हनुमान जी के सामने बोल दीजिए फिर आपके सवाल का उत्तर हनुमान जी पर्चे पर देंगे।

दावा- 35 सालों से हनुमान जी कागज पर देते हैं जवाब

हनुमान जी के इस चमत्कारिक मंदिर के पुजारी रामकिशन के द्वारा ऐसा बताया गया कि श्रद्धालु हनुमान मंदिर में आकर हनुमान जी के सामने आंखें बंद करके सवाल को मन ही मन दोहराते हैं। इसके बाद पुजारी दोनों तरफ से खाली एक पेपर को सभी को दिखाकर प्रतिमा पर रख देते हैं और कुछ ही देर बाद हनुमान जी के गण पेपर पर केसर-सिंदूर से लिखित जवाब पुजारी जी के जरिए भक्तों तक पहुंचा देते हैं। हनुमान जी के चमत्कार को सब नमस्कार करते हैं। इनकी मान्यता इतनी ज्यादा है कि दूर दूर से इनकी महिमा के चलते भक्त यहां खींचे चले आते हैं।

शनिवार और मंगलवार को लगता है भक्तों का जमावड़ा

आपको बता दें कि हनुमान जी के इस मंदिर में पूरे हाड़ौती क्षेत्र से भक्तों पहुंचते हैं। मंदिर के पुजारी का ऐसा बताना है कि हनुमानजी शनिवार और मंगलवार को ही कागज में लिख कर जवाब देते हैं। इसीलिए इन दोनों दिनों में भक्तों की भारी भीड़ यहां पर देखने को मिलती है। आपको बता दें कि बागेश्वर धाम और उसके महंत धीरेंद्र शास्त्री भी कुछ ऐसा ही दावा करते हैं कि वह भक्तों के सवालों का जवाब देते हैं। उनका दावा है कि उन्हें यह खास शक्ति मिली है।