बॉलीवुड के ये कलाकार फिल्मी दुनिया छोड़ बन गए हैं किसान, अब करते हैं खेती-बाड़ी

बॉलीवुड की दुनिया एक ऐसी जगह है, जहां पर शोहरत और पैसा दोनों ही भरपूर होता है लेकिन इसकी उम्र बहुत छोटी होती है। यहां हर कोई चमकते सितारे को सलाम करता है। कितने भी बड़े एक्टर्स का एक निश्चित समय होता है। फिल्म इंडस्ट्री में कुछ गिने-चुने कलाकार होते हैं जो ताउम्र काम करते हैं। वरना कुछ सालों बाद काम करने के बाद अधिकतर कलाकारों का करियर ढलान की तरफ बढ़ जाता है।

आंखों में स्टार बनने का सपना लिए जब कोई युवा मुंबई नगरी में आता है तो उन्हें भी खुद यह मालूम नहीं होता है कि अंदर की दुनिया इनके सपने से कितनी जुदा है। किसी को अपनी मंजिल मिल जाती है तो किसी को निराशा हाथ लगती है। वहीं किसी को कामयाबी रास नहीं आती तो किसी को घुटन होने लगती है। आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे सितारों के बारे में बताने वाले हैं जो चकाचौंध की दुनिया से दूर रहकर खेती कर रहे हैं।

धर्मेंद्र

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है। भले ही धर्मेंद्र अब पहले की तरह फिल्मों में नजर नहीं आते हैं परंतु आज भी उनके चाहने वालों की संख्या दुनियाभर में लाखों-करोड़ों में है।

87 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र बॉलीवुड में सक्रिय हैं। इस उम्र में भी धर्मेंद्र शारीरिक रूप से काफी फिट और एक्टिव हैं। करोड़ों दिलों पर राज करने वाले धर्मेंद्र भी खेती करते हैं। बता दें कि लोनावला में उनका शानदार फार्म हाउस है, जहां पर वह भीड़भाड़ से दूर सुकून भरी जिंदगी जीते हैं। यहां पर सुख-सुविधाओं की ढेर सारी चीजें मौजूद हैं। धर्मेंद्र अपने फार्म हाउस पर तरह-तरह की सब्जियां उगाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)


धर्मेंद्र के पास गाय और भैसें भी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान खुद धर्मेंद्र ने यह बताया था कि जब तक वह गोबर नहीं उठाते हैं, तब तक उनके दिन की शुरुआत नहीं होती है। धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह अपने फार्म हाउस से जुड़े हुए वीडियोस भी फैंस के बीच शेयर करते रहते हैं।

जूही चावला

80 और 90 के दशक की शानदार और खूबसूरत अभिनेत्री जूही चावला भी फिल्मी दुनिया की चमक दमक छोड़कर पिछले कई सालों से खेती कर रही हैं। वहीं जूही चावला आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिकों में से एक हैं। वह अपना बिजनेस भी करती है और खेती बाड़ी का काम भी करती हैं।

बता दें कि जब जूही चावला फिल्मों में व्यस्त थीं, तब उनके पिता ने यह जमीन खरीदी थी। उनके पिता खेती से जुड़े थे और अब जूही चावला फार्म हाउस की उसी जमीन पर ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स को बढ़ावा दे रही हैं। उनका फार्म हाउस महाराष्ट्र के वाड़ा में स्थित है।

प्रीति जिंटा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी फिल्मों में काफी लंबे समय से नजर नहीं आई हैं। प्रीति जिंटा भी अपने घर में ऑर्गेनिक खेती कर रही हैं। वह अलग अलग फल और सब्जियां उगाती हैं। प्रीति जिंटा को अक्सर ही आईपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम में भी देखा जाता है। प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स टीम की सह-मालकिन हैं। आपको बता दें कि प्रीति जिंटा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अक्सर खेती से जुड़े हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं।

लकी अली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lucky Ali (@officialluckyali)

हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक लकी अली फिल्मी दुनिया में सक्रिय नहीं हैं। अब लकी अली खेती-बाड़ी करते हुए नजर आते हैं। वह सोशल मीडिया पर भी खेती बाड़ी से जुड़े हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं। आपको बता दें कि लकी अली ने “ना तुम जानो ना हम”, “एक पल का जीना” जैसे गाने गाए हैं।

आर माधवन

बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता आर माधवन भी कई सालों पहले नारियल की खेती के लिए जमीन खरीद चुके हैं। अक्सर वह ऑर्गेनिक खेती करते हुए नजर आते हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मन भी खेती-बाड़ी में लगा हुआ है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वहीं जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी को समय मिलता है तो वह उत्तर प्रदेश में अपने गांव चले जाते हैं और एक किसान की तरह अपने खेत में काम करते हुए नजर आते हैं।